सिर्फ 4 वनडे खेलकर Rohit Sharma के इस लाडले का करियर हुआ खत्म! बोर्ड किसी कीमत पर मौका देने को नहीं राजी

रोहित शर्मा के चहेते क्रिकेटर में से एक तिलक वर्मा ने पिछले साल अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था। इसके बाद से उनके लिए टीम इंडिया में जगह बना पाना मुश्किल होता जा रहा है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Tilak Varma is struggling to find his place in team india

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेटर्स इस समय अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू दोनों स्तर पर लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। बांग्लादेश के बाद भारत अब न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा जबकि ईरानी कप (Irani Cup) के बाद घरेलू स्तर पर रणजी ट्रॉफी की शुरुआत होगी। डोमेस्टिक क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से कुछ खिलाड़ियों ने भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है।

 लेकिन कई नाम ऐसे भी हैं जिन्हें अभी भी अपनी वापसी का इंतजार है। इन्हीं में से एक ऐसा खिलाड़ी है जिसने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (MI) टीम से पहचान बनाकर वनडे टीम में एंट्री ली लेकिन कुछ ही मुकाबलों के बाद इस खिलाड़ी के करियर पर ब्रेक लग गया।

यह भी पढ़ेंः पूरी टीम हुई ALL-OUT अकेले खड़े रहे Sarfaraz Khan, दोहरे शतक के बाद भी कूटे इतने रन, हर कोई रह गया दंग

Rohit Sharma के चहेते के करियर पर लगा ग्रहण

हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) को आने वाले समय में भारत का भविष्य माना जाता है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को पास शॉट्स खेलने की जैसी क्षमता है, वैसी कम ही खिलाड़ियों के पास देखने को मिलती है। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल के दौरान इस खिलाड़ी को तीनो फॉर्मेट का प्लेयर बताया था। तिलक वर्मा ने अपने प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया के लिए डेब्यू भी किया लेकिन कुछ ही मुकाबलों के बाद उनकी वापसी के दरवाजे बंद हो गए।

 

वाइट बॉल क्रिकेट में शानदार आगाज

साल 2023 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ तिलक वर्मा ने टी20 क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। पहले मैच में उन्होंने 22 गेंदों में 39 रनों की आक्रामक पारी खेली। 6 अगस्त 2023 को उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की पहली फिफ्टी लगाई।

वह रोहित शर्मा के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक जड़ने वाले वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय बने। अपनी पहली ही सीरीज में तिलक वर्मा भारत के लिए टॉप स्कोरर रहे। इसके बाद उन्हें 15 सितंबर, 2023 को बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप की वनडे टीम में जगह मिली। इस खिलाड़ी ने अभी तक 16 टी20 और 4 वनडे मुकाबले खेले हैं। वनडे में तिलक वर्मा के नाम 68 तो टी20 में 139.41 की स्ट्राइक रेट से 336 रन दर्ज हैं।

Tilak Varma को है कमबैक का इंतजार 

इस स्टार बल्लेबाज ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला पिछले साल खेला था। दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में उन्होंने 2 मुकाबलों में 48.33 की औसत से 145 रन बनाए। जिसमें एक शतकीय पारी भी शामिल थी। इस प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में तिलक वर्मा को जगह मिलने की संभावनाएं भी जताने लगी।

लेकिन बोर्ड ने एक बार फिर उन्हें नजरंदाज कर दिया। घरेलू स्तर पर तिलक वर्मा अपनी क्षमता दिखा चुके हैं। अब उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित करने का बेसब्री से इंतजार है। उनके पास बड़ी पारी खेलने की क्षमता और अपनी टीम को अकेले मैच जिताने का दम है। ऐसे में वह बोर्ड की तरफ से टीम में जगह पाने के पूरे हकदार हैं। 

 यह भी पढ़ेंः नंबर-5 के बल्लेबाज को ओपनर बनाएंगे गौतम गंभीर, IND vs BAN टी20 सीरीज में होने वाला है कमाल

team india Rohit Sharma Tilak Varma