रोहित ने शेयर की युवराज सिंह के साथ खूबसूरत तस्वीर, तो भज्जी के कमेंट ने लूट ली महफिल
Published - 21 Jul 2022, 11:03 AM

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वैसे ये फैंस के रूबरू होने का अच्छा जरिया है. सोशल मीडिया के युग में फैंस, खिलाड़ियों के बारे में जानने और उनकी लेटेस्ट फोटोज देखने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने युवराज सिंह से मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसे फैंस काफी पंसद कर रहे हैं. रोहित की इस फोटो पर हरभजन सिंह ने ऐसा कमेंट किया जो, जमकर वायरल हो रहा है.
Rohit Sharma ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर की है. जिसमें वह काफी लंबे अरसे के बाद सिक्सर किंग युवराज सिंह से मुलाकात करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. उनकी इस फोटो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. खबर लिखे जाने तक रोहित की इस फोटो को 1,005, 916 लाइक्स मिल चुके हैं. साथ ही फोटो पर कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है.
वहीं रोहित की इस फोटो पर टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का कमेंट काफी वायरल हो रहा है. उनके इस कमेंट के बाद फैंस काफी शॉक्ड हो गए हैं. भज्जी ने रोहित की इस फोटो पर कमेंट करते हुए युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को 'गैंस किंग' बता दिया. जिसके बाद उनके इस कमेंट को काफी ट्रोल किया जा रहा है.
वैसे फैंस सोच रहे होंगे कि हरभजन ने ऐसा कमेंट क्यों किया. दरअसल, युवराज सिंह ने दिए अपने एक इंटव्यू में कहा था कि वह पेट की समस्या से जूझ रहे हैं. जिसकी वजह से गैस की प्रॉब्लम का सामना करना पड़ रहा है, भज्जी के इस कमेंट को बिल्कुल भी पसंद नहीं किया जा रहा है. हालांकि खुद युवराज ने भी रोहित की इस फोटो पर कमेंट करते लिखा 'मेरे भाई'.
मुंबई के लिए खेले हैं तीनों खिलाड़ी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/07/rohit-sharm-harbhajan-singh.jpg)
रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई की टीम के लिए खेलते हैं और लंबे समय से वह टीम के कप्तान भी हैं. वहीं युवराज सिंह और हरभजन सिंह भी अपनी सेवाएं मुंबई इंडियंस को दे चुके हैं. दोनों ही खिलाड़ियों ने सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है, लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अभी तीनों फॉर्मेट के एक्टिव खिलाड़ी हैं और तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हाल ही में इंग्लैंड में खेली गई वनडे और टी20 सीरीज में परचम लहराया है. हालांकि रोहित को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दिया गया है. जबकि 5 मैचों की टी20 सीरीज में दोबारा से कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे.
Tagged:
team india Rohit Sharma harbhajan singh yuvraj singh Rohit Sharma Latest Instagram Post Viralऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर