WTC FINAL: रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की कमजोरी को लेकर दिया बयान, बताया कैसे निपटने की जरूरत

author-image
Shilpi Sharma
New Update
'छक्का मारने के 8 से 12 रन..', वर्ल्ड कप 2023 से पहले रोहित शर्मा ने ICC से कर डाली ऐसी मांग, हैरत में पूरा क्रिकेट जगत

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मैच शुक्रवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होना था लेकिन, पहले दिन का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया है. इसी बीच टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. साउथैम्प्टन में होने वाले इस मुकाबले की शुरूआत अभी तक नहीं हो सकी है. आज फैंस को काफी सारी उम्मीदें होंगी, बारिश इस मैच में खलल पैदा ना करे.

न्यूजीलैंड टीम को लेकर हिटमैन ने कही ऐसी बात

rohit sharma

फिलहाल इस चैंपियनशिप में भारत के सामने न्यूजीलैंड जैसे ताकतवार टीम खड़ी है. जिसके बारे में हिटमैन का मानना है कि, कीवी जैसी दमदार टीम के खिलाफ चीजों को सरल बनाए रखना बेहद जरूरी है. इंग्लैंड में टेस्ट मैच में पहली बार सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतर रहे हिटमैन न्यूजीलैंड के आक्रमण कैसे संभालना है. इससे अच्छी तरह वाकिफ हैं. क्योंकि सीमित ओवरों के मुकाबलों में वो कई बार कीवी खिलाड़ियों को झेल चुके हैं.

इस बारे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 'स्टार स्पोर्ट्स' से बातचीत करते हुए कहा कि, मैं उन गेंदबाजों का पहले सामना कर चुका हूं. इसलिए मैं उनके मजबूत और कमजोर पक्षों को अच्छी तरह से जानता हूं. ये सभी हालात, टीम की स्थिति और हम पहले खेल रहे हैं या बाद में, इस पर निर्भर करेगा. इस महामुकाबले के पहले दिन शुरुआती सत्र का खेल बारिश की वजह से नहीं हो पाया.

पाचों दिन होती है एक अलग चुनौती

publive-image

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतर रहे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक हजार से भी ज्यादा रन बनाए हैं. आगे इस मुकाबले के बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि, ये मायने रखेगा और इस बारे में ज्यादा न सोचना भी अहम है. सीमित ओवरों के धुरंधर बल्लेबाज हिटमैन को भी खेल का पारंपरिक फॉर्मेट ही ज्यादा पसंद हैं. इसकी बड़ी वजह ये है कि, आपके सामने ये लगातार चुनौती बनकर खड़ा रहता है.

इस बारे में उन्होंने कहा कि, आपको 5 दिन तक चलने वाले इस लंबे फॉर्मेट के मैच में लगातार हर संघर्ष का सामना करना होता है और मुझे लगता है कि ऐसा किसी और खेल में नहीं होता है. यहां पर प्रतिदिन अलग तरह की चुनौती होती है. ऐसे फॉर्मेट के मैच में आपको धैर्य बनाए रखना होता है. आप अलग-अलग परिस्थितियों में खेलते हो और यह आसान नहीं है.

लंबे फॉर्मेट के मैच में मानसिक तौर पर तरोताजा रहने की जरूरत

publive-image

आखिर में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने बयान में कहा कि, लंबे फॉर्मेट के इस खेल में बने रहने के लिए आपको पांच दिन तक मानसिक रूप से तरोताजा रहना होगा और मैदान पर सही निर्णय करने होंगे. आपको इन चुनौतियों से निपटने के लिये शारीरिक रूप से भी फिट रहने की जरूरत होगी.

रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट 2021