टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान में अपनी गजब रणनीति के लिए तो जाने ही जाते हैं। लेकिन मैदान के बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी रोहित के जवाब काफी मजेदार होते हैं। मंगलवार को कप्तान रोहित भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुरू होने जा रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए थे लेकिन इस दौरान वर्ल्ड वॉर 3 का काउन्ट डाउन शुरू हो गया। क्या था ये सारा मामला आइए आपको बताते हैं।
Rohit Sharma की प्रेस कॉन्फ्रेंस में वर्ल्ड वार
भारत बनाम वेस्ट इंडीज टी-20 सीरीज शुरू होने से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पत्रकारों के सवालों का खुलकर जवाब दे रहे थे। उन्होंने टीम के माहौल और आगे की रणनीति पर अपने जवाब बेहद साफ और सटीक तरीके से दिए। लेकिन इस दौरान अचानक पीछे से एक आवाज आई जिसमें कहा जा रहा था कि 'थर्ड वर्ल्ड वार का काउंटडाउन ऑन', इस आवाज को सुनकर रोहित शर्मा बोलते हुए रुक गए।
इस आवाज को सुनकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) थोड़ी देर के लिए नाखुश और असहज दिखाई दिए। ये आवाज जाहिर तौर से किसी पत्रकार के माइक से आई होगी। लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है खैर, थोड़ी देर बाद आवाज बंद हुई तो रोहित दोबारा से पत्रकारों के सवाल का जवाब देने लगे।
https://twitter.com/MohitShukla1030/status/1493499954521731073?s=20&t=O1w3ugTAUcIPvafYyS3mqA
विराट कोहली की फॉर्म को लेकर बोले रोहित
इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) हाल के समय में बुरे फॉर्म से गुजर रहे हैं। भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज में कोहली का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से विराट के रन ना बनाने के कारण को लेकर सवाल पूछा गया। जिसपर उन्होंने कहा कि
"अगर आप लोग (मीडिया) कुछ समय चुप रह पाएं तो सभी चीजें ठीक हो जाएंगी। अगर आपकी तरफ से बातें बंद हों तो बाकी सभी चीजों का ध्यान रखा जा सकता है।"
बुधवार से IND vs WI टी-20 सीरीज शुरू
वेस्टइंडीज के खिलाफ आज यानी बुधवार से शुरू होने जा रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज भारत के लिए टी-20 विश्वकप 2022 की तैयारियों के मद्देनजर बेहद अहम सीरीज है। विंडीज टीम टी-20 फॉर्मैट में विश्व की सबसे घातक टीमों में से एक है। इससे पहले टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी, इस सीरीज में भारतीय टीम ने विंडीज टीम को 3-0 से हरा दिया था। देखना होगा कि क्रिकेट के छोटे प्रारूप में अब इन दोनों टीमों के बीच किस प्रकार की भिड़ंत देखने को मिलती है।