Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा. इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के जिगरी दोस्त ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया है. वह इस सीरीज के पिछले दोनों मुकाबले बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. ऐसे में इस खिलाड़ी को तीसरे ODI मुकाबले से हिटमैन बाहर का सास्ता दिखा सकते हैं.
Rohit Sharma अपने दोस्त को तीसरे वनडे में नहीं देंगे मौका?
Rohit Sharma and Suryakumar Yadav
टीम इंडिया के लिए चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाला आखिरी मुकाबला करो या मरो वाला होने वाला है. क्योंकि दोनों टीमें एक-एक मुकाबला जीतकर सीरीज पर -11 से बढ़त बना रखी है. जो भी टीम इस मैच को जीतेगा, वह सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लेगी.
लेकिन इस मैत को जीतने के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पूरी ताकत झोंक देंगे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को सीरीज पर कब्जा नहीं जमाने देंगे, मगर उनके दोस्त सूर्यकुमार यादव ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया है. सूर्या दो मैचों में दो बार गोल्डन डक का शिकार हुए हैं. ऐसे में उनके खराब प्रदर्शन से हिटमैन की चिंता बढ़ गई है. जिसके चलते रोहित उन्हें आखिरी मुकाबले में बिठा सकते हैं.
सूर्यकुमार यादव का फ्लॉप प्रदर्शन जारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले और दूसरे वनडे मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) 'गोल्डन डक' का शिकार हुए, पहले वनडे में भी कुछ इसी तरह आउट हुए थे. सूर्यकुमार इस सीरीज में पूरी तरह बेरंग नजर आए है. यादव एकदिवसीय क्रिकेट में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं.
वह इस प्रारूप में रन बनाने के लिए कड़ा संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. अगर वनडे में उनकी पिछली 11 पारियों पर नजर डाला जाए तो 14, 31, 4, 6, 34* 48, 9, 13, 16, 0, 0रन ही बना पाएं है. जबकि 7 पारियों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. यही कारण है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उन्हें तीसरे वनडे से बाहर कर सकते हैं.