रूतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेलेंगे रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली 17 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने
Published - 22 Aug 2025, 11:12 AM | Updated - 22 Aug 2025, 11:30 AM

भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर खबरें थी कि वह इस प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, लेकिन क्रिकेट बोर्ड ने उनके सामने कुछ कंडीशन रखी थी. जिन्हें वह स्वीकार करते हैं तो उनका वनडे टीम में बने रहना संभव है.
वहीं अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है कि वो अपना करियर सुनिश्चित करने के लिए रूतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों वनडे सीरीज खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इस सीरीज मे रोहित शर्मा का भविष्य करियर टिका होगा.
रोहित (कप्तान), विराट-शमी-ऋषभ की वापसी.... ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम हुई फिक्स
रूतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेलेंगे Rohit Sharma?
ऑस्ट्रेलिया ए अगले महीने सितंबर (Australia A tour of India, 2025) में भारत के दौरे पर आएगी. इस दौरान इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए (IND A vs AUS A) के बीच 2 अनऑफिशियली टेस्ट मैचों की सीरीज और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
इस सीरीज के लिए बीसीसीआई जल्द ही ऐलान कर सकता है. इंडिया ए की कमान ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी जा सकती है. उन्हें साल 2024 में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ कप्तान चुना गया. इस बार भी बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैदान में उतरने का फैसला किया है.
🚨 ROHIT SHARMA IS COMING 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 21, 2025
- Rohit Sharma is set to play for India A in the ODI series against Australia A. (Shamik Chakraborty/RevSportz). pic.twitter.com/5SpUpv7Ng2
हिटमैन भविष्य में अपना करियर करना चाहेंगे सुनिश्चित
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने करियर के आखिरी दौर से गुजर रहे हैं. 38 वर्षीय रोहित शर्मा टी20 और टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. वहीं अब बीसीसीआई लंबे से मैदान से दूर चल रहे हिटमैन को अपनी प्लानिंग का हिस्सा नहीं देख रहा है. रोहित को लेकर एक रिपोर्ट्स सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि अक्टूबर में खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज रोहित शर्मा के करियर की आखिरी सीरीज साबित हो सकती है.
हालांकि यह भी कहा गया कि वह डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लेते हैं तो उन्हें खिलाए जाने पर विचार किया जा सकता है. जिसकी वजह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में उतने का फैसला लिया है. अगर, रोहित का बल्ला गरजता है तो उनकें आलोचकों को करारा जवाब मिल सकता है कि हिटमैन में अभी भी क्रिकेट बाकी है.
आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेले थे हिटमैन
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आखिरी बार फरवरी में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए देखा गया. उसके बाद से रोहित मैदान से बाहर चल रहे है. रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में जबरदस्त अर्धशतक लगाया था. रोहित ने 76 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जीताने में अहम भूमिका निभाई थी.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए का संभावित स्क्वाड
भारत ए टीम : रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रोहित शर्मा, अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, नितीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दयाल, नवदीप सैनी, मानव सुथार, तनुष कोटियन
यह भी पढ़े : क्रिकेट जगत में पसरा मातम, दिग्गज खिलाड़ी एंडरसन का हुआ निधन
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर