रूतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेलेंगे रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली 17 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Published - 22 Aug 2025, 11:12 AM | Updated - 22 Aug 2025, 11:30 AM

रूतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेलेंगे Rohit Sharma, ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली 17 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर खबरें थी कि वह इस प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, लेकिन क्रिकेट बोर्ड ने उनके सामने कुछ कंडीशन रखी थी. जिन्हें वह स्वीकार करते हैं तो उनका वनडे टीम में बने रहना संभव है.

वहीं अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है कि वो अपना करियर सुनिश्चित करने के लिए रूतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों वनडे सीरीज खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इस सीरीज मे रोहित शर्मा का भविष्य करियर टिका होगा.

रोहित (कप्तान), विराट-शमी-ऋषभ की वापसी.... ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम हुई फिक्स

रूतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेलेंगे Rohit Sharma?

ऑस्ट्रेलिया ए अगले महीने सितंबर (Australia A tour of India, 2025) में भारत के दौरे पर आएगी. इस दौरान इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए (IND A vs AUS A) के बीच 2 अनऑफिशियली टेस्ट मैचों की सीरीज और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

इस सीरीज के लिए बीसीसीआई जल्द ही ऐलान कर सकता है. इंडिया ए की कमान ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी जा सकती है. उन्हें साल 2024 में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ कप्तान चुना गया. इस बार भी बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैदान में उतरने का फैसला किया है.

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आखिरी बार फरवरी में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए देखा गया. उसके बाद से रोहित मैदान से बाहर चल रहे है. रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में जबरदस्त अर्धशतक लगाया था. रोहित ने 76 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जीताने में अहम भूमिका निभाई थी.

Tagged:

Ruturaj Gaikwad Rohit Sharma bcci india a IND SA vs AUS A 2025
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

रोहित शर्मा एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और एकदिवसीय मैचों में भारतीय राष्ट्रीय टीम के कप्तान हैं। वह टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के पूर्व कप्तान भी हैं। उन्हें सर्वकालिक महानतम सलामी बल्लेबाजों में से एक और अपनी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। इंडियन प्रीमियर लीग में वो लंबे समय तक मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर चुके हैं और 5 ट्रॉफी जितवा चुके हैं अभी एक खिलाड़ी के तौर पर इसी टीम से खेल रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में वो मुंबई की ओर से खेलते हैं। इसके अलावा अपनी कप्तानी में वो भारत को टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जिता चुके हैं।

रुतुराज गायकवाड़ एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जो टी20 और लिस्ट ए प्रारूप में महाराष्ट्र क्रिकेट टीम के कप्तान हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के वर्तमान कप्तान हैं। उन्होंने जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया।

भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए के बीच अनऑफिशियल वनडे सीरीज 30 सितंबर से शुरू होगी और 5 अक्टूबर को खत्म होगी। कुल 3 अनऑफिशियल वनडे मैच खेले जाएंगे।