रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम पहले मैच में बांग्लादेशी गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से धाराशायी हो गई. विराट कोहली से रोहित शर्मा जैसे बड़े बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए. इनके अलावा एक युवा खिलाड़ी ने बल्ले से कप्तान को निराश किया. जिसकी वजह से भविष्य में उस युवा खिलाड़ी पर टीम मैनेजमेंट का गाज गिर सकती है. आइए जानते हैं उस प्लेयर के बारे में...
Rohit Sharma की इस खिलाड़ी ने तोड़ी उम्मीद
चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शुभमन गिल को शामिल किया.लेकिन मध्य क्रम में गिल एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए. पहली पारी में गिल जब बल्लेबाजी करने के लिए आए थे. जब टीम इंडिया रोहित शर्मा के विकेट गिरने रे बाद दवाब में थी.
ऐसे में कप्तान को उनसे बड़ी उम्मीदें थी कि वह कि भारत के लिए बड़ी पारी खेलेंगे. लेकिन, गिल ऐसा नहीं कर सके और बिना खाता खोले आउट हो गए. उनके विकेट के बाद भारतीय टीम मुश्किल में नजर आई. वो तो गनिमत रही कि जायसवाल और पंत के बीच 50 रनों से ऊपर की पार्टनशिप हुई.
दूसरे टेस्ट से किया जा सकता है बाहर
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दूसरा टेस्ट में 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा. जिसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड को टीम का ऐलान करना है. जिसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरे टेस्ट से में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे शुभमन गिल को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता हैं. जबकि उनकी जगह श्रेयस अय्यर को वापसी का चांस दिया जा सकता हैं.
श्रेयस अय्यर की हो सकती है वापसी
भारतीय चयनकर्ता दूसरे टेस्ट में गिल को बाहर का रास्ता दिखाते हैं तो उनकी लिए बड़ी चुनौती होगी कि मध्य क्रम में किस प्लेयर को स्क्वाड में शामिल किया जाए. ऐसे में अजीत अगरकर दलीप ट्रॉफी में अच्छी लय में दिख रहे.
उन्होंने 41 और 54 रन की बेहतरीन पारी खेली. पिछले साल अय्यर ने बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा क्रिकेट खेला था. ऐसे में उन्हें एक बार फिर टेस्ट में वापसी करने का मौका दिया जा सकता है.
यह भी पढ़े: चेन्नई टेस्ट इस भारतीय बल्लेबाज के करियर का होगा आखिरी मैच, अब चाहकर भी टीम इंडिया में गौतम गंभीर देंगे मौका