रोहित शर्मा नहीं रहेंगे अब टेस्ट टीम के भी कप्तान!, इस वजह से BCCI ने लिया बड़ा फैसला, इस खिलाड़ी को कैप्टेंसी सौंपने के पक्ष में गंभीर-अगरकर
Published - 06 Apr 2025, 10:43 AM

Table of Contents
भारतीय टीम को आईपीएल के बाद इंग्लैंड टीम के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए रवाना होना है। ये सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम है। लेकिन दावा किया जा रहा है कि सीरीज शुरू होने से पहले ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथ से टीम की कप्तानी छीन ली जाएगी। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर रोहित शर्मा की बजाए टीम में वापसी करने वाले खिलाड़ी को कप्तानी सौंपने के पक्ष में हैं। बीसीसीआई के इस फैसले के पीछे की वजह भी बेहद खास है, जिसके चलते हिटमैन के साथ के पुख्ता तौर पर कप्तानी लेने की बात कही जा रही है।
Rohit Sharma के जगह ये बल्लेबाज बन सकता है कप्तान
भारतीय टीम के लिए टेस्ट और वनडे में कप्तानी का भार अभी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथ में हैं। लेकिन दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई आगामी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले कप्तानी पर बड़ा फैसला सुना सकती है। रोहित शर्मा के हाथ से टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी छिनी जा सकती है। हिटमैन की बजाय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को कप्तान बनाया जा सकता है। केएल ने हाल ही में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।
क्यों Rohit Sharma की बजाय केएल के सपोर्ट में होंगे गंभीर-अगरकर
भारतीय टीम के आगामी दौरे का सेलेक्शन चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर करेंगे। कई रिपोर्ट्स का दावा है कि ये दोनों ही दिग्गज भारतीय टीम की कप्तानी को लेकर गंभीर चर्चा कर रहे हैं। इसका प्रमुख कारण आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 है। जैसा कि हम जानते हैं कि पिछली बार भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से हार बाहर हो गई थी, तो इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम फाइनल तक भी नहीं पहुंची है। रोहित (Rohit Sharma) की उम्र 37 साल हो चुकी है और वो फॉर्म में भी नहीं है। ऐसे में पूरे चक्र के लिए एक कप्तान की नियुक्त के लिए केएल राहुल का नाम आगे आ रहा है।
Rohit Sharma पूरे चक्र में कप्तानी के लिए नहीं होंगे फिट?
रोहित शर्मा की बल्लेबाजी के साथ ही उनकी फिटनेस पर सवाल उठ रहा है। आगामी आईसीसी टेस्ट चैपिंयनशिप 2025-27 के चक्र को देखते हुए रोहित के हाथ कप्तानी जा सकती है। रोहित के बाद कप्तानी में जसप्रीत बुमराह का नाम सामने आ रहा है। लेकिन दावा किया जा रहा है कि अजीत अगरकर और गौतम गंभीर गेंदबाज पर ज्यादा भार नहीं डालना चाहते हैं। वो इंजरी की वजह से परेशान है। ऐसे में उनकी फिटनेस बीसीसीआई के लिए चिंता का विषय है और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी रन बनाने में असफल हो रहे हैं। वो टीम में अपनी जगह को बनाए रखने में भी फेल दिख रहे हैं। इसलिए केएल राहुल को कप्तान बनाने को लेकर चर्चा हो रही है।
ये भी पढ़ें- केएल राहुल का फॉर्म में कैसे हुआ कमबैक, द्रविड़-गंभीर नहीं बल्कि इस कोच को विकेटकीपर ने दिया श्रेय, की खूब तारीफ
Tagged:
Rohit Sharma kl rahul Ind vs Eng ICC World Test Championship