बल्ले से आउट ऑफ फॉर्म, टीम  रही हार, लेकिन इसके बावजूद रोहित शर्मा को मिलने जा रहा है बड़ा सम्मान

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का खराब प्रदर्शन जारी है। लेकिन इन सबके बावजूद रोहित को आईपीएल के बीच में बड़ा सम्मान मिलने वाला है। यह उनके चाहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी होने वाली है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
  Rohit Sharma , IPL 2025 ,Wankhede Stadium

Rohit Sharma: आईपीएल 2025 मुंबई इंडियंस के लिए पिछले सीजन जैसा ही रहने वाला है। अब तक टीम 5 में से सिर्फ एक मैच जीत पाई है। बाकी बचे मैचों में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा है। रोहित शर्मा का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। लेकिन इन सबके बावजूद रोहित को आईपीएल के बीच में बड़ा सम्मान मिलने वाला है। यह उनके चाहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी होने वाली है। क्या है मामला, आइए जानते हैं...?

Rohit Sharma को मिलने वाला है ये बड़ा सम्मान

rohit sharma

दरअसल, प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा के नाम पर एक स्टैंड का नाम रखा जा सकता है। यह दावा इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र से मिली जानकारी के बाद किया है। रिपोर्ट की मानें तो मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की काउंसिल मीटिंग में इस बात पर चर्चा हुई कि वानखेड़े स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम रोहित के नाम पर रखा जाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को आईसीसी खिताब जिताया है।

Rohit Sharma के नाम पर होगा स्टैंड का नाम

रोहित शर्मा के अलावा मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन अन्य सदस्यों के नाम पर भी स्टैंड बनाने पर चर्चा कर रहा है। उनके अलावा शरद पवार, विलासराव देशमुख, अजीत वाडेकर, एकलथ सोलकर, दिलीप सरदेसाई, पद्माकर शिवालकर, दीना एडुल्जी के नाम पर भी चर्चा हुई है। एमसीए के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "सदस्यों की ओर से सुझाव आए हैं और अंतिम फैसला मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की आम सभा के सदस्य लेंगे।"

इस दिन होगा स्टेडियम के नाम पर फैसला

वानखेड़े स्टेडियम के स्टैंड पर किसका नाम अंकित होगा, इस पर फैसला 15 अप्रैल को हो सकता है। इसी दिन एमसीए की एजीएम होने जा रही है। गौरतलब है कि वानखेड़े स्टेडियम में सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर के स्टैंड पहले से ही बने हुए हैं। इसके अलावा अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के आईपीएल 2025 में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 4 मैचों में 138 की स्ट्राइक रेट और 9 की औसत से कुल 38 रन बनाए हैं. मुंबई इंडियंस ने अब तक सिर्फ एक मैच जीता है.

ये भी पढ़िए: अपनी ही टीम पाकिस्तान से गद्दारी करने को तैयार ये दिग्गज क्रिकेटर, बांग्लादेश क्रिकेट टीम में शामिल होने की लगाई अर्जी

Rohit Sharma IPL 2025 wankhede stadium