Bangladesh Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए पिछला कुछ समय अच्छा नहीं रहा है। इस टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। वनडे हो या टी20, हरी जर्सी वाली टीम के प्रदर्शन ने उनके प्रशंसकों को परेशान कर रखा है। इन सब परेशानियों के बीच अब एक दिग्गज क्रिकेटर ने बड़ा कदम उठाया है, जिससे एक बार फिर पाकिस्तानी प्रशंसकों को झटका लगने वाला है। दरअसल, दिग्गज खिलाड़ी ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम से जुड़ने का मन बना लिया है। आइए जानें कौन है यह खिलाड़ी
Bangladesh Cricket Team से जुड़ेगा यह दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/VIDEO-Umar-Gul-nephew-Abbas-Afridi-took-5-wickets-with-a-hat-trick-in-G-t20-league.png)
बांग्लादेश क्रिकेट टीम अगले साल मई में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी। इस सीरीज में उमर गुल (Umar Gul) को जिम्मेदारी दी जाएगी। आपको बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड उमर के साथ 30 महीने का अनुबंध करना चाहता है। हालांकि, फिलहाल उन्हें तीन महीने का अनुबंध भेजा जाएगा। अगर बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करती है तो यह नियुक्ति 30 महीने के लिए होगी। उमर गुल ने खुद इस ऑफर के बारे में सोमवार (7 अप्रैल) को क्रिकबज से बात करते हुए खुलासा किया।
उमर गुल Bangladesh Cricket Team के बन सकते हैं बॉलिंग कोच
बीसीबी इस समय आंद्रे एडम्स की जगह नए तेज गेंदबाजी कोच की तलाश कर रही है, जिनका दो साल का अनुबंध फरवरी 2026 तक है। उसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम में यह पद खाली हो जाएगा। इसलिए बीसीबी गेंदबाजी कोच के लिए उमर गुल से बात कर रही है। हालांकि दोनों के बीच बातचीत के नतीजे काफी सकारात्मक हैं। जानकारी के लिए बता दें कि उमर इससे पहले अफगानिस्तान और पाकिस्तान क्रिकेट टीमों के बॉलिंग कोच के तौर पर काम कर चुके हैं। वह पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम के बॉलिंग कोच के तौर पर भी काम कर चुके हैं।
पाकिस्तान में मिल रही नकारात्मक प्रतिक्रिया
हालांकि गुल के प्रस्ताव को पाकिस्तान में नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलनी शुरू हो गई है। हाल के दिनों में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी आक्रमण की काफी आलोचना हुई है। हाल ही में उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। टीम का यह स्टार तेज गेंदबाज काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म है। इस कठिन परिस्थिति में पाकिस्तान क्रिकेट प्रशंसकों का कहना है कि उमर का अपने देश को छोड़कर बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के लिए काम करना बिल्कुल अनुचित है।
ये भी पढ़िए: न्यूजीलैंड से ODI सीरीज हारने के 2 दिन बाद मोहम्मद रिजवान को मिली कड़ी सजा, ऐसी हरकत करने की वजह से कट गई जेब