न्यूजीलैंड से ODI सीरीज हारने के 2 दिन बाद मोहम्मद रिजवान को मिली कड़ी सजा, ऐसी हरकत करने की वजह से कट गई जेब

कीवी टीम से हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) समेत पूरी टीम को सजा मिली है। मैच के दरमियान हुई घटना के बाद आईसीसी ने उनपर बड़ा फैसला लिया है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
  Mohammad Rizwan, New Zealand cricket team, pak vs nz

Mohammad Rizwan: पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से हार का सामना करना पढ़ा। इसे पहले टीम ने टी20 सीरीज में खेली गई थी। उसमे भी पाक को 4-1 से हार मिली थी। उम्मीद थी ग्रीन जर्सी वाली टीम वनडे सीरीज में कुछ बढ़िया पर्फॉर्म करेगी। लेकिन वनडे में भी टीम का बुरा हाल रहा। कीवी से हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान समेत पूरी टीम को सजा मिली है। मैच के दरमियान हुई घटना के बाद आईसीसी ने उनपर बड़ा फैसला लिया है। अब क्या यह फैसला क्या है आइए आपको बताएं...?

Mohammad Rizwan की कप्तानी वाली टीम पर गिरी ICC की गाज

  Champions Trophy 2025,  Salman Ali Agha, Mohammad Rizwan

दरअसल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा मुकबला 2 अप्रैल को खेला गया। इस मैच 84 रन से हार पाकिस्तान को मिली। साथ ही पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में ओवर-रेट का दोषी पाया गया, जब हैमिल्टन में दूसरे वनडे में उन्हें एक ओवर कम मिला। कप्तान मोहम्मद रिजवान द्वारा अपराध स्वीकार करने के बाद सभी खिलाड़ियों पर मैच फीस का 5% जुर्माना लगाया गया है।

Mohammad Rizwan हुए स्लो ओवर-रेट का शिकार 

मैच रेफरी जेफ क्रो ने आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार जुर्माना लगाया, जो ओवर-रेट अपराधों को नियंत्रित करता है। खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 5% जुर्माना लगाया जाता है, जो टीम दिए गए समय में गेंदबाजी करने में विफल रहती है। दूसरे मुकबले में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली टीम को ऑन-फील्ड अंपायर माइकल गॉफ और वेन नाइट्स, तीसरे अंपायर पॉल रीफेल और चौथे अंपायर क्रिस ब्राउन ने आरोप तय किए है। 

चैंपियंस ट्रॉफी में भी कीवी टीम के खिलाफ पाया गया दोषी 

जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान पर 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती मैच में भी धीमी ओवर-रेट के लिए जुर्माना लगाया गया था, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ था। इस प्रकार, यह न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीसरा मैच है  और चार पूर्ण वनडे मैचों में तीसरा - जिसमें पाकिस्तान पर ओवर-रेट अपराध के लिए जुर्माना लगाया गया है।

ये भी पढ़िए: पाकिस्तान टीम के इस क्रिकेटर का सनसनीखेज खुलासा, इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं होता डेब्यू तो गैंगस्टर बनने का था सपना   

Mohammad Rizwan New Zealand cricket team PAK vs NZ