रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ तीसरे ODI में गा रहे थे गाना, स्टम्प माइक में कैद हुई आवाज, VIDEO वायरल

Published - 07 Aug 2024, 01:55 PM

Rohit Sharma श्रीलंका के खिलाफ तीसरे ODI में गा रहे थे गाना, स्टम्प माइक में कैद हुई आवाज, VIDEO वाय...

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि मस्त मौला अंदाज के लिए भी मशहूर हैं। उन्हें अक्सर साथी खिलाड़ियों के साथ मजाक-मस्ती करते हुए देखा जाता है। उनका सेंस ऑफ ह्यूमर तनावभरे माहौल को भी मजेदार बना देता है। ऐसा ही कुछ बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे मैच के दौरान देखने को मिला है। जब टीम इंडिया विकेट के लिए तरस रही थी तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) गाना गाते हुए सुनाई दिए। वहीं, अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Rohit Sharma ने बीच मैच गाया गाना

  • 7 अगस्त को टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मैच खेला गया, जिसका गवाह कोलंबो का आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम बना। भारतीय गेंदबाजों और श्रीलंकाई बल्लेबाजों के बीच इस भिड़ंत में कांटे की टक्कर देखने को मिली।
  • टॉस जीतकर चरिथ असलंका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसके बाद पथुम निसंका, कुसल मेंडिस और अविष्का फर्नांडो ने तूफ़ानी बल्लेबाजी कर टीम इंडिया को खूब तंग किया।
  • पथुम निसंका के आउट हो जाने के बाद भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते हुए नजर आए। श्रीलंका के बल्लेबाजों ने बोलर्स की जमकर पिटाई की।

Rohit Sharma की आवाज हुई स्टम्प माइक पर कैद

  • इसके चलते भारतीय टीम मुश्किल में नजर आई। हालांकि, इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अलग ही मूड में दिखे। जब गेंदबाज विकेट के लिए जद्दोजहद कर रहे थे, तब हिटमैन गाना गाते हुए सुनाई दिए।
  • दरअसल, हुआ ये कि अक्षर पटेल गेंदबाजी के लिए आए। ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) गाने गाते हुए उन्हें जल्दी गेंदबाजी करने के लिए बोलने लगे। उन्होंने अंग्रेजी में गाने के अंदाज में "मेक ए हर्री" कहना शुरू किया।
  • वहीं, अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसको फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और कुछ प्रशंसक इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

यह देखिए वीडियो:

श्रीलंका ने बनाए 248 रन

  • गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए श्रीलंका टीम की शरुआत अच्छी रही। पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो और कुसल मेंडिस ने टीम के लिए मजबूत स्कोर हासिल करने में मदद की।
  • अविष्का फर्नांडो ने 102 गेंदों में 96 रन बनाए, जबकि कुसल मेंडिस के बल्ले से 81 गेंदों पर 59 रन निकले। पथुम निसंका ने 45 रनों का योगदान दिया।
  • अंत में कामिंडु मेंडिस ने 23 रन जड़कर श्रीलंका के स्कोरबोर्ड को 248 तक पहुंचा दिया। हालांकि, इन चारों बल्लेबाजों के अलावा किसी भी खिलाड़ी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।

यह भी पढ़ें: जिसे सबने समझा बेकार, वो बना गौतम गंभीर का हथियार, अपने दम पर भारत को जिता रहा है मैच

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश सीरीज से रोहित शर्मा बाहर, गिल-पंत या राहुल नहीं बल्कि ये 30 साल का खिलाड़ी होगा कप्तान

Tagged:

IND vs SL indian cricket team IND vs SL 2024 Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.