भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी को लेकर अक्सर चर्चा चलती रहती है। विराट अब तक अंतरराष्ट्रीय टीम को एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जिता पाए हैं। वहीं रोहित आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस को 5 ट्रॉफी जिता चुके हैं और एशिया कप व निदाहास ट्रॉफी भारत को जिता चुके हैं। रोहित को एक अनुभवी खिलाड़ी के रूप में टीम में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। अब तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हिटमैन की तारीफ में कसीदे पढ़ते दिखे हैं।
Rohit Sharma देते हैं हमेशा सकारात्मक सलाह
मैदान पर आपने कई बार हिटमैन रोहित शर्मा को खिलाड़ियों के साथ चर्चा करते देखा होगा। वह खिलाड़ियों के साथ राय-मशवरा करते हैं और गेंदबाजों की विकेट निकालने में मदद भी करते हैं। अब टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने खुलासा किया है कि वह जब भी Rohit Sharma के पास जाते हैं, तो वह सकारात्मक जवाब ही देते हैं। शमी ने इंडिया टीवी से बातचीत में ये बातें कहीं,
"गेंदबाज के नाते जब भी मैं उनसे सलाह लेने जाता हूं तो वह हमेशा पॉजिटिव जवाब देते हैं। रोहित हमेशा गेंदबाज से कहते हैं कि जो उनका मन कहे वो काम करो। एक तेज गेंदबाज के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए मेरे ख्याल से यह बहुत जरूरी है। रोहित का चरित्र अलग है और वह कूल व्यक्ति हैं। हालांकि बल्लेबाजी करते वक्त वह शांत नहीं रहते हैं।"
विराट कोहली आक्रामकता को बढ़ाते हैं
एक ओर विराट कोहली मैदान पर बेहद आक्रामक नजर आते हैं। तो वहीं रोहित शांत रहते हैं। ऐसा खुद मोहम्मद शमी ने अपने बयान में आगे कहा है कि,
"तेज गेंदबाज आमतौर पर आक्रामक होते हैं लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जो ज्यादा आक्रामक है, वो हैं हमारे कप्तान। विकेट गिरने के बाद जश्न मनाते हुए कोहली की तस्वीर मैंने सोशल मीडिया पर देखी और मजाक में मैंने उनसे पूछा कि यह विकेट मैंने लिया था या आपने।"
हमसे ज्यादा विकेट सेलिब्रेट करते हैं कोहली
भारतीय कप्तान Virat Kohli एक बेहद आक्रामक बल्लेबाज हैं और ना केवल उनकी आक्रामकता बल्लेबाजी में ही नहीं दिखती बल्कि जब वह मैदान पर होते हैं, तो खुद को काफी अभिव्यक्त करते हैं। शमी ने आगे कहा,
"कोहली गेंदबाजों से भी ज्यादा विकेट गिरने का जश्न मनाते हैं। लेकिन मैदान पर मजा करना जरूरी है। कोहली में आक्रमकता है लेकिन वह टीम का नेतृत्व शानदार तरीके से कर रहे हैं। वह एक आक्रामक बल्लेबाज भी हैं।"