क्या विराट कोहली-रोहित शर्मा विश्व कप में करेंगे ओपनिंग? हिटमैन ने बताई पूरी बात

author-image
Sonam Gupta
New Update
Rohit Sharma

इंग्लैंड के साथ खेले गए सीरीज निर्णायक मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपनिंग के लिए उतरे कप्तान विराट कोहली। इन दोनों की ओपनिंग जोड़ी ने भारतीय टीम को मजबूत शुरुआत दी। इतना ही नहीं इस जोड़ी ने फैंस का दिल भी जीता। इसके बाद से ही क्रिकेट के गलियारों में चर्चा चल रही है कि क्या Rohit Sharma और विराट कोहली आगामी टी20 विश्व कप में ओपनिंग करने वाले हैं?

Rohit Sharma ने विराट के साथ ओपनिंग को लेकर की टिप्पणी

rohit sharma

5वें T20I मुकाबले में कप्तान विराट कोहली ने केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन से बाहर करके टी नटराजन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। जहां, रोहित के साथ कप्तान कोहली खुद ओपनिंग करने मैदान पर उतरे। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की। कोहली के साथ ओपनिंग करने को लेकर जीत के बाद रोहित ने प्रेसवार्ता में कहा,

"हमारे लिए अच्छी बात ये है कि हमने इस बल्लेबाजी लाइन अप के साथ मैच में जीत हासिल की है। सब कुछ निर्भर करता है कि एक समय में आपका कप्तान क्या सोचता है। मेरे विचार से हमें जरूर बैठ कर एनालिसिस करके सोचना चाहिए कि टीम के लिए क्या सही है। अगर ऐसा सही है तो वो मेरे साथ ओपन करें इसमें कोई गलत काम नहीं है। टीम के हित में किया गया हर एक काम सही होता है।"

जब विश्व कप नजदीक आएगा, तब करेंगे बात

इस जोड़ी की बल्लेबाजी देखकर अब सभी के जहन में सवाल आ रहा है कि क्या ये ओपनिंग जोड़ी आगे भी भारत के लिए ओपन करती दिखेगी। कोहली के ओपनिंग प्लान के बारे में रोहित ने कहा,

"विश्व कप के लिए अभी काफी समय बचा हुआ है, इसलिए जब उसका समय नजदीक आएगा तब बात की जाएगी। प्लान की बात करें तो हम एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज खिलाना चाहते थे। हम इस बात से चिंतित नहीं है कि बाहर क्या हो रहा है और बाहर लोग क्या सोच रहे हैं कि किसे खेलना चाहिए और किसे नहीं, यह हमारे लिए मायने नहीं रखता। अच्छी फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी को मौका देने में कोई आपत्ति नहीं है और हम उसी पर ध्यान केंद्रित करेंगे। विश्वकप में अभी काफी समय बचा हुआ है, इसलिए आगे चीजें बदल सकती हैं। मुझे नहीं लगता कि विराट वनडे सीरीज में ओपनिंग करेंगे। इसलिए आगे बात करेंगे तो देखेंगे कि हमने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार सीरीज जीती।"

केएल राहुल को क्यों किया प्लेइंग इलेवन से बाहर?

rohit sharma

केएल राहुल इंग्लैंड के साथ खेली गई 5 मैचों की T20I सीरीज में भारत के लिए 4 मैचों में सिर्फ 15 रन बनाए। आउट ऑफ फॉर्म होने के चलते टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल को पांचवें मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया। राहुल को प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने की बात को लेकर Rohit Sharma ने कहा,

"इसलिए एक बल्लेबाज को बाहर करना था तो दुर्भाग्य से वो केएल राहुल थे। केएल ने लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हालंकि मौजूदा फॉर्म को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने उन्हें बाहर बिठाया क्योकि वो एक मजबूत प्लेइंग इलेवन उतारना चाहते थे।"

"ऐसा नहीं है कि ये केएल राहुल को टीम से बाहर किए जाने का कोई संकेत है। ये सब सिर्फ एक मैच के लिए हुआ। आगे चलकर चीजें बदल सकती हैं क्योंकि अभी टी20 विश्वकप में काफी समय बचा हुआ है। हमें टॉप आर्डर में उसके योगदान को भुलाना नहीं होगा। हमारे पास अभी काफी समय है और आगे पूरा आईपीएल बचा हुआ है। जबकि सुनने में आ रहा है कि कुछ टी20 मैच भी खेलने को मिल सकते हैं।"

रोहित शर्मा टीम इंडिया भारत बनाम इंग्लैंड