ब्रेकिंग: बांग्लादेश दौरे से भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों ने मोड़ा, मुंह, इस वजह से रोहित-विराट समेत ये खिलाड़ी नहीं जाएंगे पड़ोसी देश
Published - 16 Apr 2025, 07:45 AM

Table of Contents
IND vs BAN: आईपीएल 2025 के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है। भारत की टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। टेस्ट सीरीज के बाद भारत का अगला लक्ष्य बांग्लादेश दौरा है। इस दौरे पर टीम इंडिया मेजबान के साथ व्हाइट बॉल क्रिकेट की सीरीज खेलेगी। बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए शेड्यूल भी घोषित कर दिया है। लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। इसके मुताबिक रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा बांग्लादेश दौरे पर नहीं जाएंगे। इसके पीछे एक बड़ी वजह भी निकलकर सामने आई है...।
IND vs BAN सीरीज के लिए रोहित, विराट और बुमराह नहीं रहेंगे उपलब्ध?
दरअसल बांग्लादेश दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी। दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज 17 अगस्त से होने वाली है। वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड की बात करें तो इस दौरे पर सीनियर खिलाड़ियों के नजर आने की संभावना बेहद कम है। दरअसल, पिछले काफी समय से देखा जा रहा है कि बीसीसीआई अक्सर छोटी टीमों के खिलाफ सीनियर खिलाड़ियों की जगह युवा खिलाड़ियों को मौका देता है। इससे सीनियर खिलाड़ियों को आराम मिलता है। यही वजह है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा के बांग्लादेश दौरे पर नजर नहीं आने की संभावना है।
सीनियर खिलाड़ी कार्यभार प्रबंधन के कारण IND vs BAN वनडे सीरीज से चूक सकते !
इसके अलावा, सीनियर खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से इसलिए भी चूक सकते हैं, क्योंकि वे इंग्लैंड दौरे से टेस्ट सीरीज के लिए लौटंगे। मालूम हो कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2 महीने के लंबे समय तक चलने वाली है। इस टेस्ट में सभी सीनियर खिलाड़ी होंगे। विराट, रोहित, बुमराह और जडेजा शामिल होंगे। बांग्लादेश दौरा इंग्लैंड दौरा खत्म होने के दो हफ्ते बाद ही होगा। ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों को कार्यभार प्रबंधन के लिए आराम मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो राहुल और शुभमन गिल भी आराम करते नजर आ सकते हैं।
IND vs BAN वनडे सीरीज में युवा खिलाड़ियों को जिम्मेदारी मिल सकती है!
गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज होनी है। ऐसे में अगर सीनियर खिलाड़ी जगह नहीं बना पाते हैं तो आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर, समता जैसे युवा खिलाड़ियों को वनडे में मौके मिल सकते हैं। हालांकि अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई किसे मौका देती है या फिर सीनियर खिलाड़ियों का काम बढ़ जाएगा।
ये भी पढिए: IPL 2025 के बीच हिटमैन फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, रोहित शर्मा को मिला बड़ा सम्मान
Tagged:
IND vs BAN jasprit bumrah Virat Kohli Rohit Sharma