IND vs WI: Rohit और Kohli की नाक में दम करेगा ये घातक विंडीज खिलाड़ी, 3 साल बाद मिला है मौका

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Kemar Roach can prove fatal against Rohit Sharma-Virat

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में 6 फरवरी से भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने उतरेगी. इसके बाद दोनों टीमों का 3 मैचों की टी20 श्रृंखला में आमना-सामना होगा. इसके लिए वेस्टइंडीज बोर्ड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें कुछ खिलाड़ियों की लंबे समय बाद वापसी हुई है तो कुछ का पत्ता आयरलैंड से मिली हार के बाद कट गया है.

ऐसे में हम उस खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जिसकी 3 साल बार भारत के खिलाफ वापसी हुई है. जो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए ही नहीं बल्कि विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है.

इन 2 बल्लेबाजों के लिए घातक साबित हो सकता है ये गेंदबाज

Rohit Sharma-Virat Kohli

कप्तानी जाने के बाने पहली बार विराट कोहली हिटमैन की मेजबानी में उनके साथ खेलते हुए नजर आएंगे. इस जोड़ी पर बल्लेबाजी का खास दारोमदार होगा. वहीं फैंस इन्हें एक साथ खेलते हुए देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. वहीं बात करें वेस्टइंडीज टीम की तो 3 साल बाद अनुभवी तेज गेंदबाज केमार रोच को भारत के खिलाफ चुना गया है. जो भारतीय बल्लेबाजों के नाक में दम कर सकता है.

केमार रोच को आखिरी बार साल 2019 में वनडे टीम में खेलते हुए देखा गया था. इसके बाद से न उन्होंने कोई लिस्ट ए मैच खेला और न ही उन्हें किसी अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में मौका दिया गया. लेकिन, 3 साल बाद वेस्टइंडीज की वनडे टीम में केमार रोच (Kemar Roach) की वापसी जरूर हुई है. जो विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.

कैरेबियाई टीम में हुए कुल 6 बड़े बदलाव

West Indies Team

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज डेसमंड हैंस ने हाल ही में मुख्य चयनकर्ता के पदभार को संभाला है और उनके आते ही 3 साल बाद केमार रोच की वनडे टीम में वापसी हो गई है. आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में मिली हार के बाद कीरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली कैरेबियाई टीम में कुल 6 बड़े बदलाव किए गए हैं. वनडे सीरीज की बात करें तो पहला मुकाबला 6 फरवरी, दूसरा 9 और तीसरा 11 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

वहीं टी20 सीरीज की बात करें तो इसके सभी मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर 16, 18 और 20 फरवरी को खेले जाएंगे. इसके लिए टीम की घोषणा हो चुकी है और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की भी वापसी हुई है. वहीं शुक्रवार को वेस्टइंडीज ने भी अपनी टीम की घोषणा की थी. जिसमें केमार रोच के अलावा मध्यक्रम के बल्लेबाज बोनेर और सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग की भी इस दौरे पर वापसी हुई है. रोच ने अब तक 92 वनडे मुकाबले में विंडीज टीम का प्रतिनिधित्व किया है और कुल 124 विकेट झटके हैं.

वेस्टइंडीज मुख्य तेज गेंदबाज हैं रोच- डेसमंड हैंस

Kemar Roach

टीम सिलेक्शन के बाद वेस्टइंडीज के मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हैंस ने अपने जारी किए गए बयान में कहा,

‘केमार रोच हमारे प्रमुख तेज गेंदबाजों में से हैं. हमें लगता है कि शुरुआती विकेट लेने के लिए ऐसे गेंदबाजों की जरूरत है. वहीं बोनेर को 50 ओवरों के प्रारूप में खेलने का मौका दिया जाना चाहिए.’

यानी कि शुरूआती ओवर रोच से कराए जाएंगे जो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली के लिए समस्या खड़ी कर सकते हैं.

Virat Kohli Rohit Sharma IND vs WI ODI series 2022 IND vs WI T20I Series 2022