INDvsENG: रोहित शर्मा ने लगाया शानदार कवर ड्राइव, तो कोहली ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन देखें वीडियो

author-image
Sonam Gupta
New Update
रोहित शर्मा

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम कोरोना काल के बाद पहली बार दर्शकों के सामने क्रिकेट खेलने उतरी है। पहली पारी में हिटमैन रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाकर इस मैच के रोमांच को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। मगर इस बीच रोहित ने एक ऐसा शॉर्ट लगाया, जिसे देखकर ड्रेसिंग रूम में बैठे कप्तान विराट कोहली का रिएक्शन देखने लायक था।

रोहित शर्मा ने लगाया खूबसूरत कवर ड्राइव

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जहां, भारत को शुभमन गिल के रूप में बड़ा झटका तो लगा, लेकिन रोहित शर्मा की पारी ने स्टेडियम में लौटे फैंस व ड्रेसिंग रूम में बैठे खिलाड़ियों को रोमांचित कर रहे हैं।

बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर रोहित शर्मा के एक शानदार कवर ड्राइव का वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने तेज गेंदाबज स्टुअर्ट ब्रॉड के सामने खूबसूरत कवर ड्राइव लगाई है। इस शॉट को देखकर स्टैंड में बैठे दर्शक व ड्रेसिंग रूम में बैठे कप्तान विराट कोहली का रिएक्शन देखने लायक था।

रोहित शर्मा ने जड़ा सातवां टेस्ट शतक

इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। जहां, शुभमन गिल बिना खाता खोले ही शून्य पर आउट हुए, लेकिन उनके साथी सलामी बल्लेबाज क्रीज पर टिके हुए हैं। रोहित ने पहले पुजारा के साथ 85 रनों की साझेदारी की, लेकिन फिर पुजारा 21 रन पर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

मगर रोहित शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का सातवां टेस्ट शतक लगाया। इसी के साथ वह भारत के स्कोरबोर्ड को अच्छी तरह आगे बढ़ा रहे हैं। यदि भारत को बोर्ड पर बड़ा लक्ष्य लगाना है, तो हिटमैन व अजिंक्य रहाणे का मैदान पर टिके रहना बेहद जरुरी है।

भारत ने प्लेइंग इलेवन में किए तीन बदलाव

जसप्रीत बुमराह (1)

भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम देकर युवा पेसर मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। तो वहीं दूसरी तरफ स्पिन डिपार्टमेंट में शाहबाज नदीमव वॉशिंगटन सुंदर की जगह कुलदीप यादव व अक्षर पटेल को शामिल किया है।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज।

रोहित शर्मा विराट कोहली भारत बनाम इंग्लैंड