वर्ल्ड कप 2023 तो खेले, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होंगे ये 3 खिलाड़ी, Rohit Sharma नहीं करते पसंद
वर्ल्ड कप 2023 तो खेले, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होंगे ये 3 खिलाड़ी, Rohit Sharma नहीं करते पसंद
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

Rohit Sharma: बारबाडोस में भारत का परचम लहराने के बाद भारतीय टीम अब अपने अगले मिशन की ओर निकल पड़ी है. साल 2025 की शुरुआत में पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज़ किया जाएगा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में ही भारतीय टीम इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेगी.

हालांकि भारतीय कप्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी योजनाओं में कई सारे बदलाव करेंगे. मान जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया से उन तीन खिलाड़ियों का पत्ता साफ हो सकता है, जिन्होंने भारत के लिए वनडे विश्व कप 2023 में भी प्रतिनिधित्व किया था. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन 3 खिलाड़ियों का पत्ता काट सकते हैं।

Rohit Sharma कर सकते हैं इन 3 खिलाड़ियों को बाहर

सूर्यकुमार यादव

  • टी-20 विश्व कप 2024 में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव को वनडे विश्व कप 2023 में शामिल किया गया था.
  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सूर्या पर काफी भरोसा जताते हुए टीम का हिस्सा बनाया था, जबकि उनका प्रदर्शन विश्व कप 2023 से पहले काफी खराब था.
  • वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 3 बार गोल्डेन डक का शिकार हुए थे. बावजूद इसके हिटमैन ने उनके उपर भरोसा जताया था. उन्होंने विश्व कप 2023 में खराब प्रदर्शन किया.
  • लेकिन अब रोहित (Rohit Sharma) उन्हें आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में शामिल होने की गलती नहीं करना चाहेंगे. इस बात में कोई शक नहीं है कि सूर्या टी-20 फॉर्मेट में दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी है.
  • लेकिन बात जब वनडे प्रारूप की आती है तो इस खिलाड़ी का प्रदर्शन बेहद खराब नज़र आता है. उन्होंने अब तक खेले गए 37 वनडे मैच में 25.76 की औसत के साथ 773 रन बनाए हैं.
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse