आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। 10 मुकाबलों में उनके बल्ले से महज एक ही अर्धशतक देखने को मिला है। इसी बीच 6 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ़ हुए मैच में भी वह फ्लॉप ही रहें। एम चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम पर हुए मुकाबले में वह खाता खोलने में नाकामयाब हुए। उन्हें स्टार तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर ने पवेलियन के लिए रवाना किया। इसी के साथ उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ गया।
दीपक चाहर ने किया रोहित शर्मा को डक आउट
मुंबई इंडियंस की ओर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए आए रोहित शर्मा अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहें और बिना खाता खोले ही पवेलियंब लौटे गए। उन्हें तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर ने तीसरे ओवर में ही आउट कर दिया। हुआ कुछ यूं कि चाहर ने अपनी रफ़्तारभरी गेंद के जाल में बल्लेबाज़ को फंसाया और उन्हें एक खराब शॉट खेलने में मजबूर किया। गुड लेंथ की गेंद को हिटमैन ने लैप करने की कोशिश की। जिसकी वजग से वह अपना कैच शॉर्ट थर्ड मैन के बगल पर फील्डिंग कर रहें रवींद्र जडेजा के हाथों में थमा बैठे। दरअसल, उनके शॉट लगाने के बाद गेंद बल्ले के ऊपरी हिस्से से लगकर बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में गई और वहां तैनात जड्डू ने आसान सा कैच लपका।
रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुए शर्मनाक रिकॉर्ड
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ़ डक पर आउट होने के बाद रोहित शर्मा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। आईपीएल के इतिहास में ये 16वीं बार है जब रोहित शून्य पर आउट हुए हैं। जिसकी वजह से वह आईपीएल में सबसे ज्यादा 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं, इस मामले में दूसरे स्थान पर सुनील नरेन हैं। जो कुल 15 बार शून्य पर आउट हुए हैं। मंदीप सिंह, दिनेश कार्तिक, अंबाती रायुडू, पीयूष चावला और हरभजन सिंह का नाम भी इस सूची में शुमार है।
आईपीएल में सबसे ज्यादा डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज़
16 - रोहित शर्मा
15 - सुनील नरेन
15 - मनदीप सिंह
15 - दिनेश कार्तिक
यह भी पढ़ें: 3 मिस्ट्री गर्ल जो IPL 2023 से रातोंरात हो गई वायरल, फैंस भी पूरी तरह से हो गए हैं इनके दिवाने
यहां देखिए वीडियो:
👉MSD comes up to the stumps 😎
👉Rohit Sharma attempts the lap shot
👉@imjadeja takes the catch 🙌
Watch how @ChennaiIPL plotted the dismissal of the #MI skipper 🎥🔽 #TATAIPL | #MIvCSK pic.twitter.com/fDq1ywGsy7
— IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2023