भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए आखिरी मैच में टॉस प्रक्रिया के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कुछ ऐसा कह गए जिससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. आज के मुकाबले में टॉस उछाला गया और इसका पक्ष श्रीलंका के खिलाफ रहा. दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जो टीम के लिए कहीं न कहीं गलत साबित हुआ. लेकिन, टॉस के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कुछ ऐसा बोल गए जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे.
टॉस के बाद फिसल गई कप्तान की जुबान
दरअसल, टॉस हारने के बाद जब हिटमैन मुरली कार्तिक से बात करते हुए अपनी प्लेइंग इलेवन के बारे में बता रहे थे तो उनकी जुबान फिसल गई. लेकिन, उन्होंने तुरंत अपनी गलती सुधार ली. यही वजह थी कि उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया. इस वीडियो को फैंस लगातार शेयर कर रहे हैं और इसे अलग-अलग कैप्शन भी दे रहे हैं.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी टीम के बारे में बताते हुए कहा,
'ईशान किशन चोट की वजह से मैच मिस कर रहे हैं. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल भी गेम मिस करेंगे.'
हालांकि, यहां पर कप्तान हिटमैन को जैसे ही लगा उन्होंने गलत बोल दिया. इसके तुरंत बाद ही उन्होंने अपनी गलती सुधारी और कहा, 'नहीं, इन सभी को रेस्ट दिया गया है. मैं क्या बोल रहा हूं, मुझे काफी सोच समझ कर बोलना होगा.'
हिटमैन का जवाब सुनकर मुरली कार्तिक भी नहीं रोक सके अपनी हंसी
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की ये बात सुनने के बाद मुरली कार्तिक भी अपने हंसी पर काबू नहीं कर सके और हंस पड़े. इतना ही नहीं अपनी बात पर खुद कप्तान भी हंस पड़े. देखते ही देखते हिटमैन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. जिसे फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं. हालांकि, ऐसा पहली बार देखने को नहीं मिला है जब हिटमैन ने अपने इस तरह के जवाब से फैंस का दिल जीता है.
https://twitter.com/SportsHustle3/status/1497926797337722887?s=20&t=Tk_2zIRRzvU52OyIRdHLYA
इससे पहले भी कई बार वो प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को अपने जवाब से हंसने का मौका दे चुके हैं. बातचीत के दौरान कई बार मैच प्रजेंटेशन में भी अपने जवाब से लोगों को हसंने पर मजबूर कर देते हैं. फिलहाल इन दिनों कप्तान विजयरथ पर सवार हैं और लगातार जीत की बाजी मार रहे हैं. साथ ही अपनी कप्तानी में एक के बाद एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना रहे हैं.