रोहित शर्मा ने आखिर क्यों कहा ईशान किशन से, किसी ने कुछ कहा तो मुझसे बात करवाना

author-image
पाकस
New Update
ishan kishan

भारतीय क्रिकेट में बहुत ही कम समय में अपनी अलग पहचान बना लेने वाले शीर्षक्रम के युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपनी पहली ही अंतरराष्ट्रीय पारी में शानदार अर्धशतक जड़ा था। वह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच था। अब तो वो एकदिवसीय मैचों के भी हिस्सेदार बन चुके हैं। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने हाल ही में श्रीलंका में वनडे डेब्यू किया था किशन के डेब्यू की खास बात यह थी कि उन्होंने अपने वनडे करियर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा था

Ishan Kishan ने की रोहित शर्मा की तारीफ

ishan kishan

अपनी टी20 और एकदिवसीय मैचों की पारियों के दम पर भारतीय टीम के चयनकर्ताओं और प्रशंसकों की नजर में बैठ चुके ईशान किशन (Ishan Kishan) ने हर बार सभी की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। सभी को अचंभित करने का काम किया है। वैसे अभी हाल में ही उनसे यह पूछा गया था कि उनके इस बेख़ौफ़ अंदाज के पीछे की वजह क्या है।

इस सवाल के जवाब में ईशान किशन ने अपने बुलंद हौसलों के पीछे की वजह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बताया है ईशान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा से इस तरह की बल्लेबाजी का हौसला मिला है उन्होंने बताया कि रोहित ऐसे कप्तान हैं जो अपने खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की पूरी छूट देते हैं

चीजों को काफी सरल बना देते हैं रोहित शर्मा : ईशान किशन

ishan kishan

Ishan Kishan ने आकाश चोपड़ा के साथ खास बातचीत के दौरान कहा, "रोहित शर्मा हमेशा चीजों को काफी सरल बना देते हैं, वो किसी भी बात के लिए दबाव नहीं डालते हैं अगर उन्हें लगता है कि मुझे अपने सिंगल पर काम करना चाहिए तो वो मैच के दौरान कुछ नहीं कहते वो प्रैक्टिस के दौरान मुझे यह सब बातें समझाते हैं वो बताते हैं कि तुम्हें एक-एक, दो-दो रन पर ध्यान देने की जरूरत है।"

इसके आगे और बात करते समय ईशान किशन ने कहा है कि, "रोहित शर्मा साथ में यह भी कहते हैं कि अगर उन्हें पहली गेंद पर छक्का लगाना है तो वो लगाएं अगर कोई कुछ बोलता है तो उसकी बात मुझसे कराएं।" बता दें बतौर मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में ईशान किशन अकसर ओपनिंग या नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं

आईपीएल रोहित शर्मा आकाश चोपड़ा मुंबई इंडियंस ईशान किशन