3 खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका देने के लिए जय शाह ने उठाया बड़ा कदम, रोहित-कोहली के करियर पर अचानक लगाया ब्रेक

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Team India

नियामित कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने खराब प्रदर्शन से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया की नैया को डुबा दिया. रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए पिछले कुछ मैच से बड़ी पारी खेलने में नाकाम साबित हुए हैं. वहीं विराट कहोली (Virat Kohli) का बल्ला भी बड़े मंच पर रन बनाने में नाकाम साबित हुआ है.

उनके प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय कंट्रोल बोर्ड के सचिव  जय शाह रोहित शर्मा (Rohit Sharma)और विराट कोहली (Virat Kohli) को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली सीरीज़ के लिए बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं और इन तीन खिलाड़ियों को उनकी जगह मौका दिया जा सकता है. इन तीन खिलाड़ियों को भविष्य को देखते हुए भी मौका मिलने की उम्मीद है.

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)

Yashasvi Jaiswalराजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने इस सीज़न अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस सीज़न 48.07 की औसत के साथ 625 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने एक शतक भी जड़ा है ऐसे में सिलेक्टर्स उन्हें बड़ा मौका दे सकते हैं. यशस्वी जायसवाल को विश्व टेस्ट चैंपियशिप के लिए भी टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था. लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में मौका नहीं दिया गया था. हालांकि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली सीरीज़ के लिए यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जा सकता है.

सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan)

Sarfaraz Khanवहीं यशस्वी जायसवाल के अलावा इस सीज़न घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले बल्लेबाज़ सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan) को भी वेस्टइंडीज़ सीरीज़ के लिए चूना जा सकता है. उन्होंने इस सीज़न घरेलू क्रिकेट में 92.66 की औसत के साथ 556 रन बनाए हैं. ऐसे में उन्हें भी वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली सीरीज़ को लिए मौका मिल सकता है. सरफराज़ खान को सिलेक्टर्स ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में मौका नहीं दिया था लेकिन उन्हें वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली सीरीज़ के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है.

मुकेश कुमार (Mukesh Kumar)

Mukesh Kumarवेस्टइंडीज़ के खिलाफ तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को भी मौका दिया जा सकता है. गौरतलब है कि उन्होंने अपनी तीखी गेंदबाज़ी से इस सीज़न आईपीएल 2023 में शानदार खेल दिखाया है. मुकेश कुमार को टीम इंडिया का भाविष्य भी माना जा रहा है. ऐसे में मुकेश कुमार वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली सीरीज़ में टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं. मुकेश कुमार ने इस सीज़न दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए 10 मैच में 7 विकेट हासिल किए हैं.

यह भी पढ़ें: BCCI ने इस खिलाड़ी को दी करुण नायर जैसी सजा, दोहरा शतक ठोकने के बावजूद छीन ली टीम इंडिया की जर्सी

Virat Kohli yashasvi jaiswal Sarfaraz Khan Mukesh Kumar