Rohit Sharma को टेस्ट कप्तानी करने में आएगी दिक्कत? सुनील गावस्कर ने दी अहम सलाह

author-image
Mohit Kumar
New Update
Rohit Sharma

इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज में पहली बार क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में कप्तानी करते नजर आएंगे। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने 19 फरवरी को टीम इंडिया का ऐलान किया था। इसी मौके पर रोहित को भारतीय टेस्ट टीम का 35वां कप्तान भी घोषित किया था। लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में रोहित (Rohit Sharma) की कप्तानी के सबूत हमारे सामने हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में रोहित किस प्रकार के कप्तान साबित होंगे इसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने बयान दिया है।

Rohit Sharma के टेस्ट कप्तानी के भविष्य पर बोले गावस्कर

publive-image

भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज खेली थी। इस सीरीज में विराट कोहली टीम के कप्तान की भूमिका में थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद विराट कोहली ने 15 जनवरी को टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया था।

ऐसे में भारतीय चयनकर्ताओं ने पहले से लिमिटेड ओवर के कप्तान नियुक्त किए जा चुके रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ही टेस्ट कप्तान बनाने का फैसला किया। इससे पहले रोहित को टेस्ट में कप्तानी करते हुए देखा नहीं गया है। लेकिन सुनील गावस्कर का मानना है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट में भी अच्छे कप्तान साबित होंगे। उन्होंने कहा कि,

"विभिन्न टीमों की कप्तानी करने के वर्षों के अनुभव के साथ रोहित के लिए यह परेशानी का मुद्दा नहीं होना चाहिए। हां, यह लंबा प्रारूप है, इसलिए रणनीति अलग होगी, दृष्टिकोण अलग होगा। लेकिन उसके पास है अनुभव मिला है, इसलिए कप्तान के लिए वास्तव में कुछ भी मुश्किल नहीं है। घर में भारत का रिकॉर्ड शानदार है, इससे निश्चित रूप से मदद मिलेगी रोहित को नए फॉर्मैट में ढलने के लिए ज्यादा समय नहीं लगेगा।"

4 मार्च से होगी टेस्ट सीरीज की शुरुआत

publive-image

इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि भारत और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 मार्च से होने वाली है। सीरीज का पहला मैच मोहाली PCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच टीम इंडिया के 2 दिग्गज रोहित और विराट के लिए यादगार मैच होने वाला है। क्योंकि विराट कोहली (Virat Kohli) के करियर का ये 100वां टेस्ट मैच होने वाला है। वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट मैच में बतौर कप्तान पहली बार मैदान पर उतरेंगे।

भारतीय टेस्ट स्क्वाड - रोहित शर्मा (कप्तान), प्रियांक पांचाल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत, आर जडेजा, जयंत यादव, आर अश्विन, कुलदीप यादव, सौरभ कुमार , मो. सिराज, उमेश यादव, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह (उकप्तान).

Virat Kohli Rohit Sharma sunil gavaskar IND vs SL test Series 2022 IND vs SL test Series IND vs SL Test Match