T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले Rohit Sharma की बढ़ी टेंशन, प्लेइंग-XI का सबसे अहम खिलाड़ी IPL 2024 में हुआ बेदम
T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले Rohit Sharma की बढ़ी टेंशन, प्लेइंग-XI का सबसे अहम खिलाड़ी IPL 2024 में हुआ बेदम

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भले ही इन दिनों आईपीएल 2024 में भाग ले रहे हैं, लेकिन उनका ध्यान आईपीएल के दौरान होने वाले टी-20 विश्व कप 2024 पर टिका हुआ है, जिसका आगाज़ 2 जून से यूएसए और वेस्टइंडीज़ में होने जा रहा है. क्योंकि इस बार भी टी-20 विश्व कप 2024 जीताने का ज़िम्मा जय शाह ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ही दिया है. हालांकि मेगा इवेंट से पहले एक भारतीय तेज़ गेंदबाज़ आउट ऑफ फॉर्म हो चुका है, जिसकी वजह से हिटमैन की टेंशन कहीं न कहीं बढ़ी है. ये गेंदबाज़ मेगा इवेंट के लिए काफी अहम था.

Rohit Sharma की टेंशन में इज़ाफा

  • टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय गेंदबाज़ों की अहम भूमिका रहने वाली है. ऐसे में टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)पहले ही आउट ऑफ फॉर्म हो चुके हैं.
  • उनकी गेंदबाज़ी में धार नहीं दिख रही है और वे आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया के साथ रोहित शर्मा के लिए भी टेंशन बढ़ चुकी है. सिराज टी-20 विश्व कप 2024 के लिहाज़ से अहम गेंदबाज़ थे.
  • लेकिन उन्हें आईपीएल 2024 में इस तरह खराब गेंदबाज़ी करते हुए देखना भारतीय कप्तान के लिए सोचने का विषय होगा.

टीम को लग चुका है पहले ही झटका

  • माना जा रहा था कि वनडे विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ मोहम्मद शमी अपना जलवा बिखेरेंगे, लेकिन चोट और सर्जरी के कारण उन्होंने पहले ही अपना नाम वापिस ले लिया है.
  • उनके न होने से टीम का तेज़ गेंदाबाज़ी विभाग पहले ही कमज़ोर हो गया है. वहीं अब सिराज का इस प्रकार निराश प्रदर्शन करना भी टीम के लिए बड़ा नुकसान है.
  • आने वाले मैचों में सिराज को अपनी लय प्राप्त करनी होगी. नहीं तो एक बार फिर विश्व कप में भारतीय गेंदबाज़ी युनिट फ्ल़ॉप साबित हो सकती है.

ऐसा रहा है मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन

  • आईपीएल 2024 से पहले सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में हिस्सा लिया था. लेकिन वे इस सीरीज में भी अपनी गेंदबाजी के साथ संघर्ष करते हुए दिखे.
  • उन्होंने खेले गए 4 मैच की 8 पारियों में केवल 6 विकेट अपने नाम किया. वहीं अब तक खेले गए 6 आईपीएल मैच में सिराज ने केवल 4 विकेट अपने नाम किया है.
  • इस दौरान वे खासा मंहगे भी साबित हुए हैं. उन्होंने 10.41 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए हैं. वहीं सिराज का आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन रहा, जब उन्होंने 14 मैच में 19 विकेट अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें: IPL 2024 के बीच हार्दिक पांड्या पर इस दिग्गज ने लगाया गंभीर आरोप, बोले- इस सच से वो BCCI को कर रहे हैं गुमराह