PHOTO: सूर्यकुमार यादव से बोलीं रितिका, रोहित को लगा लो गले.... SKY ने दिया मजेदार जवाब

Published - 07 Jan 2022, 08:14 AM

Rohit Sharma, Rohit Sharma Wife

मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पत्नी रितिका सजदेह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है. तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ”हे- ब-रो” जिस पर बई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पत्नी रितिका सजदेह ने मजेदार कमेंट्स किया. जिसको लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

सूर्यकुमार यादव ने Rohit Sharma के साथ शेयर की तस्वीर

सूर्यकुमार यादव एक हरफनमौला खिलाड़ी है. जो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. दोनों एक बार IPL 2022 में साथ खेलते हुए नजर आएंगे. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस समय बेंगलुरु में हैं, जहां उन्होंने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने भारत और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से मुलाकात की.

सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा के साथ एक तस्वीर ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है, जिस पर भारतीय कप्तान की पत्नी रितिका सजदेह ने कमेंट किया है. सूर्यकुमार यादव के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए रितिका ने लिखा, ”उन्हें मेरी तरफ से गले लगाओ.” रितिका के कमेंट पर सूर्यकुमार यादव ने कमेंट पर रिप्लाई किया है. उन्होंने हंसने वाली इमोजी शेयर करते हुए लिखा- दे दिया.

सूर्यकुमार यादव वनडे सीरीज के रवाना होंगे दक्षिण अफ्रीका

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) जल्द ही वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल होने के लिए दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के लिए रवाना होंगे. दोनों टीमों को 19 जनवरी से एक-दूसरे के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलने हैं. रोहित शर्मा को हाल ही में वनडे कप्तान बनाया गया है, लेकिन वह टीम के लिए यह कार्य नहीं कर पाएंगे, रोहित शर्मा हेमस्ट्रिंग चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जा पाएंगे. वह बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिकवरी से गुजर रहे हैं. भारतीय टीम भी बेंगलुरु में ही है. कुछ दिनों में वनडे टीम दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरेगी.

Rohit Sharma

हालांकि रोहित शर्मा के पैर की मांसपेशियों की चोट के पूरी तरह ठीक न होने के कारण अब राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. भारत और अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज पहला और दूसरा मैच बोलंड बंक पार्क में 19 और 21 जनवरी को खेला जाएगा. तीसरा और आखिरी वनडे मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में 23 जनवरी को खेला जाना है.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर