New Update
Rohit Sharma: भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज चल रही है. इस सीरीज का आखिरी मैच भारत और श्रीलंका आमने सामने है. दोनों के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच जारी है. यह मैच भारत के लिए बेहद अहम है. क्योंकि श्रीलंका ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. ऐसे में अगर यह मैच हारते हैं तो भारतीय टीम 27 साल बाद सीरीज हारेगी.
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका. रोहित ने पहले दो वनडे में अर्धशतक जमाए. तो वही विराट कोहली का बल्ला नहीं चल सका. इसका असर आईसीसी रैंकिंग में देखने को मिला है.
Rohit Sharma को हुआ फायदा
- दरअसल टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को वनडे आईसीसी ताजा रैंकिंग में फायदा हुआ.
- कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma )तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
- दो वनडे मैचों में अर्धशतक लगाए और तीसरे स्थान पर पहुंचे. उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ.
- इस सीरीज से पहले रोहित का स्कोर 746 था. यह अब बढ़कर 763 हो गया है. वही इस सीरीज में विराट कोहली के प्रदर्शन को नुकसान हुआ है. कोहली उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.
- उन्हे तीसरे स्थान से खिसक कर चौथे स्थान पर आ गये हैं. उनका स्कोर 768 था जो घटकर 752 हो गया है.
शुभमन गिल दूसरे नंबर पर बरकरार
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) और विराट कोहली के आलवा टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बरकरार है.
- वह 782 की अरिंग लेकर दूसरे स्थान पर ही काबिज है. वही आईसीसी वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम अभी भी शीर्ष स्थान पर हैं.
- उनके 824 अंक हैं. दूसरे स्थान पर गिल हैं. उनके अंक 782 हैं.
- इस सीरीज से पहले उनका स्कोर 801 था. लेकिन सीरीज में उनका भी प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है.
- वही पंचवे नंबर नंबर पर हैरी टेकोटोर है , जिनके 746 अंक है
श्रेयस अय्यर और केएल राहुल हुआ नुकसान
- इसके अलावा श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को ताजा ICC रैंकिंग में नुकसान हुआ है.
- अय्यर ताजा रैंकिंग में 4 पायदान नीचे खिसक गए हैं। फिलहाल वे 670 अंकों के साथ 16वें स्थान पर हैं.
- इससे पहले वे ICC रैंकिंग में 12वें स्थान पर थे. उनके अलावा राहुल भी 2 पायदान नीचे खिसक गए हैं. वे फिलहाल 650 अंकों के साथ 21वें स्थान पर हैं.
ये भी पढ़ें : विनेश फोगाट हुईं फाइनल से बाहर, तो इस विदेशी क्रिकेटर का ट्वीट हुआ वायरल, बोले- खाना बनाओ बस..