विराट कोहली से आगे निकले रोहित शर्मा, खुद को साबित किया विश्व का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज बल्लेबाज हैं। दोनों बल्लेबाजों ने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन विराट कोहली और रोहित शर्मा के फैंस दोनों की तुलना करते हैं। क्रिकेट प्रेमियों के बीच अक्सर यह बहस होती रहती है कि इनमें से कौन सा सर्वश्रेष्ठ है? वहीं, अब आईसीसी द्वारा जारी की गई रैंकिंग में यह स्पष्ट हो गया है कि हिटमैन (Rohit Sharma) और किंग कोहली में से कौन बेस्ट है?

विराट कोहली से बेस्ट हैं Rohit Sharma?

  • इसमें कोई शक नहीं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के महान खिलाड़ी हैं, लेकिन दोनों की बल्लेबाजी का अंदाज बिल्कुल अलग है।
  • किंग कोहली अपनी सधी और तूफ़ानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, वहीं रोहित शर्मा अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं। हालांकि, फैंस अक्सर इन दोनों खिलाड़ियों की तुलना करते नजर आते हैं।
  • वहीं, अब आईसीसी द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग से यह तस्वीर साफ हो गई है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा में से दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कौन है?

विराट कोहली से आगे हैं Rohit Sharma

  • आईसीसी की हालिया टेस्ट रैंकिंग में रोहित शर्मा छठे स्थान पर काबिज हैं, जबकि विराट कोहली आठवें पायदान पर मौजूद हैं। लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट से दूर रहने की वजह से पिछले हफ्ते हिटमैन को तगड़ा झटका लगा था।
  • रोहित शर्मा पहले पांचवें स्थान पर थे। लेकिन पिछले बुधवार जब आईसीसी ने रैंकिंग जारी की तो उन्हें छठे स्थान पर आना पड़ा था। उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने ली थी।
  • आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के पहले स्थान पर इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट मौजूद हैं। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में उनके बल्ले ने जमकर धमाल मचाया था।

Rohit Sharma का बांग्लादेश से होगा सामना

  • गौरतलब है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली अगले महीने से टेस्ट क्रिकेट में धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं। 19 सितंबर से भारत को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई अगले हफ्ते इसके लिए टीम की घोषणा करेगी। खबर है कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को इससे बाहर किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: ध्रुव जुरेल या केएल राहुल? किस विकेटकीपर को चयनकर्ता देंगे IND vs BAN टेस्ट सीरीज में मौका

यह भी पढ़ें: शमी-सूर्या और बुमराह के बाद ये अहम खिलाड़ी भी हुआ बांग्लादेश सीरीज से बाहर, चोट के चलते नहीं खेलेगा सीरीज

Virat Kohli Rohit Sharma indian cricket team IND vs BAN