फाइनल में अश्विन खेलेंगे या नहीं, रोहित शर्मा ने दिया सीधा जवाब, इस खिलाड़ी का बाहर होना तय!
Published - 18 Nov 2023, 01:38 PM

Table of Contents
Rohit Sharma: विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. पांच बार की खिताबी चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सामना दो बार की विश्व विजेता भारत से होना है. हालांकि इस मैच से पहले रोहित शर्मा के सामने अपनी प्लेइंग इलेवन को लेकर कड़ी चुनौती होने वाली है. मैच से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma)प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने थे, जहां पर उन्होंने आर अश्विन की प्लेइंग इलेवन में शामिल करने को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Rohit Sharma का बड़ा बयान
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma)प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने थे, जहां पर उनसे टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर बड़ा सवाल किया गया था, जिसको लेकर रोहित शर्मा ने कहा
"अभी हमने कुछ ऐसा सोचा नहीं है 15 के 15 खिलाड़ी पूरी तरह से खेलने के लिए तैयार हैं. अपनी प्लेइंग इलेवन का फैसला हम कल पिच देखने के बाद करेंगे. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की कमजोरी को देखकर भी हम बड़ा फैसला लेंगे. हमारी टीम में सबसे अच्छी बात यह है कि सभी 15 खिलाड़ी खेलने के लिए तैयार हैं".
रोहित शर्मा के बयान से ये साफ हो गया है कि अश्विन को पिच के मुताबिक अंतिम एकादशा में जगह मिल सकती है. अगर पिच स्पिनरों के लिए मददगार होती है तो उन्हें शामिल किया जा सकता है.
सिर्फ एक मुकाबला खेल चुके हैं आर अश्विन
विश्व कप 2023 में अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद आर अश्विन को स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था. हालांकि उन्हें कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक खेले गए 10 में से एक मुकाबले में ही मौका दिया है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेले गए पहले मुकाबले में मौका दिया गया था. इसके बाद अश्विन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बने हैं. इस मैच में अश्विन ने अपने 10 ओवर की स्पेल में 34 रन खर्च कर एक विकेट अपने नाम किया था. इसके बाद वे भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में विफल रहे हैं.
शानदार रहा है करियर
भारत के लिए आर अश्विन ने 94 टेस्ट मैच में 489 विकेट को अपने नाम किया है. वहीं 116 वनडे मुकाबले में दिग्गज स्पिनर ने 156 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह लौटाई है. वहीं 65 टी-20 मैच खेलते हुए उन्होंने 72 विकेट झटकाए हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा