'किसी पर भी उंगली उठाना मुश्किल है', Rohit Sharma ने हार के बाद बताया मैच का 'टर्निंग पॉइंट'

Published - 21 Apr 2022, 07:17 PM

Rohit Sharma MI vs CSK Post Match

MI vs CSK: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2022 एक बेहद कठोर सफर होता हुआ नजर आ रहा है। 21 अप्रैल की रात को इस टीम के खाते में सीजन की 7वीं हार आ चुकी है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मौजूदा सीजन के 33वें लीग मैच में मुंबई को शर्मनाक हार मिली है।

डीवाई पाटील स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने चेन्नई को 156 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे CSK ने एमएस धोनी की विस्फोटक पारी की बदोलत 3 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। मैच के नतीजे के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

IPL इतिहास में पहली बार लगातार 7 मैच हारी मुंबई इंडियंस

टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस के लिए आज के मैच से बुरी शुरुआत नहीं हो सकती थी। क्योंकि टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ईशान किशन पहले ही ओवर में बिना बोर्ड पर एक रन लगाए पवेलियन लौट चुके थे लेकिन मुंबई की उम्मीदों को सबसे बड़ा झटका सूर्यकुमार यादव की विकेट से लगा, उन्होंने 21 गेंदों में 32 रन बनाए। लेकिन एक छोर पर टिके हुए तिलक वर्मा ने 51 रनों की जुझारू पारी खेलते हुए मुंबई का स्कोर 155 तक पहुंचाया।

इसके बाद अबतक आईपीएल 2022 में कमजोर साबित हुई मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी के सामने 156 रन बनाने की चुनौती थी। जिसमें डेनियल सैम्स के शानदार स्पेल के अलावा कोई भी गेंदबाज असरदार साबित होता हुआ नजर नहीं आया। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। अंत के कुछ ओवर में मुंबई ने मैच में पकड़ बनाई, आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे, जहां एमएस धोनी ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को मैच जिताया।

MI vs CSK मैच के बाद Rohit Sharma का बयान

आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की अब ये लगतार 7वीं हार हो चुकी है, 15 साल के लीग के इतिहास में इस टीम ने इतना खराब प्रदर्शन कभी नहीं किया है। हर मैच में मुंबई कुछ अहम मौकों पर ही मैच गंवा देती है। चेन्नई के खिलाफ मिली हार के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा,

यह हमारी ओर से एक बड़ी फाइट थी, हम अच्छी बल्लेबाजी ना करने के बाद भी खेल में थे, गेंदबाजों ने हमें खेल में बनाए रखा, लेकिन आप जानते हैं कि अंत में एमएस धोनी क्या कुछ कर सकते हैं, उन्होंने चेन्नई को जीत दिलाई। किसी भी चीज पर उंगली उठाना मुश्किल है, लेकिन हम मैच में अच्छी शुरुआत नहीं कर रहे हैं। यदि आप तेजी से विकेट खो देते हैं, तो आप हमेशा खेल में पिछड़ जाओगे।

इसके आगे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा,

मुझे लगा कि हमने उन्हें दबाव में रखने के लिए अच्छा किया, हमने आखिरी ओवर तक ऐसा किया, लेकिन प्रिटोरियस और धोनी जीत को हम से दूर ले गए। हम हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने के लिए खुद का समर्थन करते हैं, लेकिन जैसा कि मैंने कहा, हमने बहुत सारे शुरुआती विकेट खो दिए, हमने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छी वापसी की, लेकिन अंत में यह पर्याप्त नहीं था।

Tagged:

MI vs CSK IPL IPL 2022 news Mumbai Indians MI vs CSK Latest Update MI vs CSK Latest MI vs CSK 2022 MI vs CSK IPL 2022 MI vs CSK
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.