"3-4 सालों में हम सबने जो सहा...", वर्ल्डकप जीतने के बाद Rohit Sharma हुए भावुक, बुमराह-विराट-हार्दिक पर दिल खोलकर लुटाया प्यार
"3-4 सालों में हम सबने जो सहा...", वर्ल्डकप जीतने के बाद Rohit Sharma हुए भावुक, बुमराह-विराट-हार्दिक पर दिल खोलकर लुटाया प्यार

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम करने में सफल रही। बारबाडोस के केनिंगस्टन ओवल मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले को भारत ने सात रन से जीता। इसी के साथ भारत दूसरी बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन बना। टीम इंडिया के खिताबी मुकाबले पर कब्जा कर लेने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी भावुक हुए और विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह की तारीफ़ों के पुल बांधते नजर आए।

विराट कोहली के मुरीद हुए Rohit Sharma

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज, सुपर आठ और सेमीफाइनल में विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा। खिताबी मुकाबले से पहले उन्होंने रन बनाने के लिए खूब संघर्ष किया।
  • लेकिन फाइनल मैच में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धुआंधार अर्धशतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई और प्लेयर ऑफ द मैच बने। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उनका समर्थन करते हुए कहा,
  • सिर्फ़ मैं नहीं बल्कि किसी को विराट के फ़ॉर्म को लेकर संदेह नहीं था। उन्होंने 15-16 वर्षों में इस खेल के लिए बहुत कुछ किया है। विराट आज भी एक छोर पर डटे रहे और अन्य बल्लेबाज़ों ने उनके इर्द गिर्द बल्लेबाज़ी की।
  • यह ऐसा विकेट नहीं था जहां कोई नया खिलाड़ी आकर सीधा खेल सके। यहीं से विराट का अनुभव समझ में आता है। मैं उनमें से एक हूं जिसने उन्हें इतने सालों तक खेलते हुए देखा है।
  • लेकिन मुझे भी नहीं पता कि वह ऐसा कैसे करते हैं। यह एक मास्टरक्लास है। वह अपने कौशल का समर्थन करते हैं और आत्मसविश्वासी खिलाड़ी हैं।

अपनी कप्तानी के अनुभव को लेकर Rohit Sharma ने दिया बयान

  • रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच सेरेमनी में अपनी कप्तानी को लेकर भी बयान दिया। साथ ही उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार का भी जिक्र किया। उन्होंने (Rohit Sharma) बताया,
  • तीन चार साल कैसे रहे हैं, इसका वर्णन काफ़ी मुश्किल है। इसके पीछे हमारी तीन चार सालों की मेहनत है। हम इस तहर के मुक़ाबलों में पहले भी हार चुके थे।
  • लेकिन आज हमने यह कर दिखाया कि मुश्किल परिस्थितियों से कैसे निकला जाता है। टूर्नामेंट जितने के लिए काफ़ी कुछ करना पड़ता है।
  • मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है। और ख़ास तौर पर टीम मैनेजमेंट का शुक्रगुज़ार हूं कि उन्होंने हमें खेलने की छूट दी।

हार्दिक-बुमराह की गेंदबाजी की तारीफ में Rohit Sharma ने पढ़ें कसीदे

  • रोहित शर्मा ने बात को आगे बढ़ाते हुए जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी की तारीफ़ों में कसीदे पढ़ें। उन्होंने (Rohit Sharma) कहा,
  • बुमराह की तारीफ़ शब्दों में बयां नहीं की जा सकती। बुमराह के साथ मैंने काफ़ी क्रिकेट खेली है। हार्दिक ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की। न्यूयॉर्क से लेकर बारबाडोस तक हमें फैंस का समर्थन मिला।
  • भारत के फैंस के लिए देर रात हो चुकी है लेकिन मुझे यकीन है कि वे सभी इसे देखने का इंतजार कर रहे होंगे। वे हमारी तरह ही लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।
  • गौरतलब है कि फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका की पारी के अंतिम ओवरों में जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या ने कसी हुई गेंदबाजी कर भारत को जीत की दहलीज के पार पहुंचाने में मुख्य भूमिका निभाई।
  • इसके अलावा दोनों गेंदबाज टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के लिए किफायती साबित हुए। जसप्रीत बुमराह ने आठ मैच में 4.17 की इकॉनमी से 15 विकेट झटकी। यह पूरे सीजन का सबसे कम इकॉनमी रेट रहा।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां