इंडियन प्रीमियर लीग के हर सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने वाली मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2020 के इस सीजन में भी अपने शानदार प्रदर्शन से काफी प्रभावित कर रही हैं. वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल हो जाने से, वो पिछलें कुछ मुकाबलों से टीम की कप्तानी नहीं कर रहे हैं. उनकी जगह कप्तानी की भार पोलार्ड के कन्धों पर हैं. तो उन्हें वहीं अपनी पत्नी रितिका के साथ समंदर के किनारे कुछ पल बिताते हुए देखा गया.
रोहित ने अपनी पत्नी रितिका के संग बिताएं कुछ पल
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में शामिल ना किए जाने के बाद उनके फैंस काफी निराश नज़र आयें. लेकिन जब उन्होंने अपने कप्तान को मुंबई इंडियंस की ओर से नेट प्रैक्टिस करते हुए देखा तो वो पल उनके लिए सोचने वाला हो गया की आखिर चल क्या रहा है.
वहीं मुंबई इंडियंस ने अपने कप्तान रोहित शर्मा की तस्वीर और वीडियो को शेयर किया. उस तस्वीर में रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ समंदर किनारे कुछ पल गुजारते हुए दिख रहे हैं. तो वही वीडियो में उन्हें नेट प्रैक्टिस करते हुए देखा गया.
View this post on InstagramNice and relaxed evening at the beach ?
A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45) on
गावस्कर ने रोहित शर्मा के लिए ये कहा?
पूर्व भारतीय ओपनर सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि
"कुछ तरह की पारदर्शिता और खुलापन लोगो को उनके असलियत के बारे में बता सकती हैं कि असल में उनके साथ दिक्कत कता हुई हैं."
"यह एक टेस्ट मैच है. जिसे 17 दिसम्बर, यानी डेढ़ महीने से ज्यादा का समय है. अगर वो मुंबई इंडियंस के लिए नेट प्रैक्टिस कर सकते हैं, तो मैं जानता हूँ कि उन्हें किस तरह की चोट लगी हैं."
मुंबई इंडियंस अंकतालिका में पहले स्थान पर
यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि मुंबई इंडियंस एक अच्छी टीम हैं. वहीं आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इंडियंस ने अभी तक कुल 11 मुकाबलें खेले हैं जिनमें उन्हें 7 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा. फिर भी वो अंकतालिका में पहले स्थान पर मौजूद हैं.
स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और तीसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम कायम हैं. इस दौर पर पहुँचकर टॉप-3 टीमों की जंग और भी गहरी और मजबूत हो गई हैं. देखना होगा की आखिर में आईपीएल-2020 के खिताब को कौन सी टीम अपने नाम करती हैं. अभी आईपीएल के इस सीजन में फाफी कड़ी टक्कर को देखने को मिली है.