रोहित शर्मा के हत्थे चढ़े रिकी पोंटिंग, बल्ले से ताबड़तोड़ गेंदबाजों की कुटाई कर रच डाला इतिहास 

author-image
Nishant Kumar
New Update
rohit sharma smashed 74 sixes in test cricket and break ricky ponting record

Rohit Sharma: वेस्टइंडीज और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली. इस दौरान हिटमैन ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को एक झटके में ध्वस्त कर दिया है. इसके साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक धांसू रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. क्या वो रिकॉर्ड है आइए हम आपको बताते हैं.

Rohit Sharma ने 80 रन की पारी खेली

Rohit Sharma

दरअसल, इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने यशस्वी जयसवाल के साथ पहले बल्लेबाजी की और वेस्टइंडीज की नाक में दम कर दिया है. इस दौरान रोहित शर्मा ने 80 रन की पारी खेली. रोहित शर्मा ने इस दौरान 9 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, दो छक्के लगाते ही भारतीय कप्तान ने टेस्ट क्रिकेट में 74 छक्के पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

भारतीय कप्तान ने तोड़ा रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड

Rohit Sharma

आपको बता दें कि रिकी पोंटिंग के नाम टेस्ट फॉर्मेट में 73 छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे अब भारत के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तोड़ दिया है. रोहित शर्मा के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 74 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है और इस मामले में उन्होंने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के कप्तान बेन स्ट्रोक्स के नाम है. उनके नाम टेस्ट फॉर्मेट में 123 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है.

सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में Rohit Sharma दूसरे नंबर पर

इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी की बात करें तो क्रिस गेल के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने अपने करियर में 553 अंतर्राष्ट्रीय छक्के लगाए हैं. रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में क्रिस गेल के बाद सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 530 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है.

ये भी पढ़ें : अंडरवीयर में टिशूपेपर लगाकर खेलते थे सचिन तेंदुलकर! 10 साल बाद अचानक हुआ बड़ा खुलसा

Rohit Sharma Ricky Ponting WI vs IND