IND vs ENG: रोहित शर्मा ने लगाया शानदार अपर कट छक्का, तो सुनील गावस्कर ने तारीफ में पढ़े कसीदे

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Rohit Sharma-Sunil gavaskar

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और चेतेश्वर पुजारा ने मिलकर अच्छी शुरूआत दिलाई. इस दौरान हिटमैन ने कई बेहतरीन शॉट भी लगाए, जिसकी तारीफ करने से सुनील गावस्कर (Sunil gavaskar) खुद को रोक नहीं सके. यह बात किसी से छिपी नहीं है कि, जब भी मैदान पर हिटमैन को बड़े शॉट लगाने का मौका मिलता है तो वो उससे चूकते नहीं हैं और उनका यही अंदाज फैंस को बेहद पसंद आता है.

रॉबिन्सन की गेंद पर हिटमैन ने गेंद को भेजा बाउंड्री के पार

Rohit Sharma

पुल शॉट हिटमैन का पसंदीदा शॉट है. लेकिन, यही शॉट उनकी कमजोरी भी है जिस पर वो कई बार अपना विकेट दे बैठे थे. लीड्स में खेले जा रहे तीसरे मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रॉबिन्सन के ओवर में पारी का एकमात्र छक्का लगाया. जिसके मुरीद फैंस ही नहीं बल्कि कमेंटेटर भी हो गए. लंच से पहले 16वें ओवर में रॉबिंसन की गेंद पर उन्होंने ये शानदार छक्का जड़ा था.

रॉबिन्सन ने हिटमैन को शॉर्ट बाउंसर फेंकी थी. ये गेंद उनके सिर से काफी ऊपर थी. ऑफ-स्टम्प से बाहर जाती हुई इस गेंद को उछल कर उन्होंने थर्डमैन के ऊपर से छह रनों के लिए सीधे स्टेडियम में भेज दिया. इस दौरान कमेंट्री बॉक्स में मौजूद संजय मांजरेकर और सुनील गावस्कर ने इस शॉट के बारे में बात करते हुए काफी तारीफ की.

मांजरेकर और गावस्कर ने की तारीफ

publive-image

मांजरेकर ने उनके इस शॉट के तारीफ करते हुए कहा कि, "ये वहीं रोहित शर्मा है, जिनको हम जानते है." तो वहीं सिनील गावस्कर ने कहा कि,"हां, यहीं है व्हाइट-बॉल वाले रोहित शर्मा. क्या वो जान-बूझकर बॉल की उछाल के साथ कूदे और ये सेफ शॉट था." फिलहाल हिटमैन के इस शानदार शॉट का वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, यह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट करियर में ओपनर के तौर पर सबसे कम इनिंग्स में 30वां छक्का था. 25 इनिंग्स में ऐसा कारनामा करने वाले वो पहले बल्लेबाज बन गए हैं. जबकि इससे पहले भारत के पूर्व टेस्ट ओपनर वीरेंद्र सहवाग के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज था. उन्होंने टेस्ट में 30 छक्के लगाने के लिए 45 पारी खेली थी. ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हैडन को 30 छक्के के लिए 58 इनिंग्स खेलनी पड़ी थी.

टेस्ट में ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बने हिटमैन

publive-image

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के ही डेविड वॉर्नर ने 60 इनिंग्स में यह कारनामा किया था. वेस्ट इंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज ने 63 इनिंग्स खेलते हुए 30 छक्के लगाए थे. तो वहीं भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने 63 टेस्ट पारी में यह कारनामा किया था. ऐसा करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट थोड़ी लंबी है. लेकिन, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सभी से आगे निकल चुके हैं.

रोहित शर्मा सुनील गावस्कर संजय मांजरेकर भारत बनाम इंग्लैंड हेडिंग्ले टेस्ट 2021