IPL में धमाल मचा रहे 2 खिलाड़ी ले सकते हैं Team India में रोहित शर्मा की जगह, खतरे में हिटमैन का रुतबा

author-image
Rahil Sayed
New Update
इन 5 खिलाड़ियों ने अपने खराब प्रदर्शन से कर दिया IPL 2022 का पूरा मजा किरकिरा, फैंस को थी इनसे काफी उम्मीद

Rohit Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में भारतीय टीम और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. हिटमैन लगातार अपनी फॉर्म को तलाशते हुए नज़र आ रहे हैं. वह एक के बाद एक फ्लॉप पारियां खेल रहे हैं.

अब तक खेले गए 12 मैचों में रोहित के बल्ले से एक भी अर्धशतक देखने को नहीं मिला है. जोकि इस खिलाड़ी को बिलकुल शोभा नहीं देता. हालांकि 2 भारतीय खिलाड़ी इस सीज़न आईपीएल में ओपन करते हुए अपने बल्ले से आग उगल रहे हैं, जोकि भविष्य में रोहित (Rohit Sharma) की जगह भी टीम इंडिया में ज़रूर ले सकते हैं.

1) शुभमान गिल

Shubhman Gill

आईपीएल 2022 में नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन सांतवे आसमान पर रहा है. टीम 18 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम भी बन गई है. वैसे तो टाइटंस की टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन जिस खिलाड़ी ने सबसे ज़्यादा प्रभावित किया है वो है शुभमान गिल.

जो गुजरात टाइटंस के लिए लगातार ओपन करते हुए ज़बरदस्त पारियां खेल रहे हैं. आईपीएल में इस सीज़न गिल ने टाइटंस के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां भी खेली हैं और अपने दम पर कई मुकाबले भी जितवाए हैं. इस सीज़न गिल ने अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 322 रन निकले हैं. इतना ही नहीं बल्कि शुभमान गिल ने आईपीएल 2022 में 3 शानदार अर्धशतक भी जड़े हैं. ऐसे में शुभमान भविष्य में उम्रदराज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह टीम में ज़रूर ले सकते हैं. शुभमान टीम इंडिया के लिए टेस्ट और वनडे में तो अपना डेब्यू कर चुके हैं, वहीं अब जिस तरह की फॉर्म में वह आईपीएल में चल रहे हैं, जल्द ही टीम इंडिया के लिए T20 क्रिकेट में अपना पहला मैच खेल सकते हैं.

2) अभिषेक शर्मा

Abhishek Sharma

सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2022 में ओपन कर रहे अभिषेक शर्मा ने अपनी बल्लेबाज़ी से सबको खासा प्रभावित किया है और साथ ही अपनी ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी के चलते सबकी नज़रों में भी चड़े हैं. एसआरएच के लिए अभिषेक ने कई अच्छी पारियां खेली हैं और टीम की जीत में अहम योगदान भी किया है. यह बल्लेबाज़ पहले ओवर से ही गेंदबाज़ों के खिलाफ बड़े-बड़े शॉट्स लगाना शुरू कर देता है और उन पर दबाव बनाता है.

अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2022 में अब तक 11 पारियों में 331 रन बनाए हैं. जिसमें इनके बल्ले से 2 शानदार अर्धशतक भी देखने को मिले हैं. 21 वर्षीय अभिषेक शर्मा का अब तक यह सबसे अच्छा आईपीएल सीज़न गया है. वह अपने बल्ले से आग उगल रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि शर्मा एक अच्छे लेफ्ट आर्म स्पिनर भी हैं जो मिडिल ओवरों में टीम के लिए थोड़ी गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं. ऐसे में आने वाले समय में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह अभिषेक शर्मा भारतीय टीम के लिए लिमिटेड ओवर क्रिकेट में ओपन करते हुए नज़र आ सकते हैं.

team india Rohit Sharma indian cricket team abhishek sharma IPL 2022 Shubhman Gill