बड़ी खबर: इस साल मुंबई इंडियंस को अलविदा कहेंगे रोहित शर्मा, IPL 2025 में संभालेंगे इस टीम की कमान

Rohit Sharma: आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से हो रहा है. आईपीएल के इस सीजन के शुरु होने से पहले रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के फैंस को टीम मैनेजमेंट ने तगड़ा झटका दिया था. मैनेजमेंट ने रोहित को कप्तानी से हटाते हुए हार्दिक पांड्या को नया कप्तान नियुक्त कर दिया था. इस फैसले के बाद मैनेजमेंट को फैंस के भारी विरोध का सामना करना पड़ा था.

सोशल मीडिया पर टीम की फैन फॉलोइंग में लाखों की कमी आ गई थी. लीग के 17 वें सीजन से पहले घटे इस बड़े घटनाक्रम पर टीम के कोच मार्क बाउचर, निदेशक माहेला जयवर्धने, ऑनर आकाश अंबानी का बयान आया है और उन्होंने फैसले को टीम और रोहित (Rohit Sharma) के हित में बताया है. अब इस घटना पर मुंबई इंडियंस और सीएसके के लिए खेल चुके एक खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है.

सीएसके की कप्तानी करें Rohit Sharma

Ambati Rayudu
Ambati Rayudu

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटाने के मुद्दे पर IPL 2023 के बाद लीग को अलविदा कहने वाले अंबाती रायडू ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूँ कि रोहित शर्मा 2025 में सीएसके के लिए खेलें. अगर एमएस धोनी IPL 2024 के बाद संन्यास लेते हैं तो रोहित टीम की कप्तानी कर सकते हैं.’ आईपीएल 2025 से पहले रोहित शर्मा के दूसरी टीम के साथ जुड़ने की खबर के बीच अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) का यह बयान काफी अहम है.

दोनों टीमों के लिए खेल चुके हैं

Ambati Rayudu
Ambati Rayudu

अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) का नाम आईपीएल इतिहास के सफल खिलाड़ियों में से एक के रुप में लिया जाता है. वे लीग में 5-5 बार खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स दोनों के लिए खेल चुके हैं और खिताब जीत चुके हैं. रायडू 2010 से 2017 तक मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं जिसमें 2013 से 2017 तक रोहित की कप्तानी में खेले और इस दौरान मुंबई को 3 बार चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई. इसके बाद 2018 से लेकर 2023 तक रायडू एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके के लिए खेले और इस टीम को भी 3 बार चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई. बतौर खिलाड़ी रायडू 6 IPL जीत चुके हैं.

रोहित के कदम का इंतजार

Rohit Sharma
Rohit Sharma

मुंबई इंडियंस की कप्तानी से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हटाए जाने के बाद उनके पक्ष और विपक्ष में अनेकों बयान आए हैं. लेकिन खुद रोहित ने इस मुद्दे पर अभी तक कुछ भी नहीं कहा है. आईपीएल 2024 शुरु होने में कुछ ही दिन शेष है. ट्रेड विंडो अभी भी खुली हुई है. देखना होगा कि सीजन शुरु होने पहले कोई बड़ा फैसला लेकर रोहित फैंस को चौंकाते हैं या फिर आईपीएल 2024 मुंबई इंडियंस के साथ खेलकर चुपचाप अगले सीजन में नई राह पकड़ लेते हैं. बता दें कि मुंबई ने अबतक जो 5 IPL ट्रॉफी जीती है वो रोहित शर्मा की कप्तानी में ही जीती है.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 में इन 3 खिलाड़ियों के पास अपने करियर में जान फूंकने का आखिरी मौका, नहीं तो सारी जिंदगी पड़ेगा रोना

ये भी पढ़ें- यशस्वी या शुभमन नहीं विराट कोहली की जगह खाने का दम रखता है ये खूंखार खिलाड़ी, राहुल द्रविड़ से है खास रिश्ता