भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों अपनी मेजबानी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उन्हें जब से टीम इंडिया की कमान मिली है तब से लगातार कई युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल चुका है. वहीं कई दिग्गजों की टीम में वापसी भी हुई है. उनकी क्रिकेट रणनीति लोगों को खासा पसंद भी आ रही है.
लेकिन, हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खत्म हुई सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने जब स्क्वॉड का ऐलान किया था तो उसमें टीम इंडिया के एक धाकड़ बल्लेबाज को नजरअंदाज कर दिया था. जो खुद रोहित शर्मा का भी जिगरी दोस्त है. लेकिन, हिटमैन भी उसे टीम में जगह नहीं दिला सके.
रोहित के जिगरी दोस्त का करियर हो रहा है बर्बाद
दअसल हम जिस बल्लेबाज की बात कर रहे हैं वो अपने दम पर मैच का रूख पलटने की काबिलियत रखता है. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आयोजन किया गया था. लेकिन, इस श्रृंखला के लिए प्लेइंग की बात तो दूर शिखर धवन को स्क्वॉड में भी चयनकर्ताओं ने जगह नहीं दी थी. धवन ऐसे विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाजों की लिस्ट में आते हैं जो जिन्होंने अपने दौर में शुरूआत करते हुए टीम इंडिया को कई मैच में जीत दिलाए हैं. लेकिन, इसके बावजूद उनके टैलेंट को चयनकर्ता नजरअंदाज कर रहे हैं.
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को टी20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ सीरीज में भी जगह नहीं दी गई थी. लेकिन, वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें वनडे सीरीज के लिए चुना गया था. इसके पीछे का कारण ये था कि केएल फिट नहीं थे. वहीं धवन को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सिर्फ 1 ही मैच में उतारा गया था. जिसमें उनके बल्ले से कुछ खास कमाल देखने को नहीं मिला था. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ उनका पत्ता टीम से ही कट गया था.
खत्म होता नजर आ रहा है धवन का करियर
लगातार जिस तरह से शिखर धवन को दरकिनार किया जा रहा है उससे एक बात स्पष्ट होती है कि उनके करियर पर पावरब्रेक लग रहा है. साल 2013 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार करिश्माई कप्तान एमएस धोनी ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को ओपनिंग करने का मौका दिया था. उस दौरान दोनों की जोड़ी ने काफी धमाल मचाया था. इन दोनों टॉप ऑर्डर में जमकर रन बटोरे थे.
रोहित (Rohit Sharma) के साथ धवन ने दुनिया के हर मैदान में रन बनाए थे. बड़े से बड़े गेंदबाज भी इन दोनों के आगे पानी भरते हुए नजर आ रहे थे. लेकिन, बीते कुछ सालों पर नजर दौड़ाएं तो जहां हिटमैन का करियर आसमान छू रहा है. वहीं धवन का करियर कहीं गुम होता हुआ दिखाई दे रहा है. उनसे ज्यादा टीम में केएल राहुल को बतौर ओपनर मौका दिया जा रहा है. ऐसे में सेलेक्टर्स शिखर धवन को हाशिए पर धकेलने लगे हैं. यहां तक कि टीम में उनकी वापसी भी नामुमकिन नजर आ रही है.