रोहित शर्मा के एक फैसले ने गौतम गंभीर के लाडले को बना दिया सुपरस्टार, अब हर मैच में ठोक रहा शतक और अर्धशतक
Published - 14 Oct 2023, 07:49 AM

टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है। भारतीय खिलाड़ियों ने धमाकेदार पर कर भारत को अजेय बनाने में अहम भूमिका निभाई। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन और भी निखरता नजर आ रहा है। इसी बीच गौतम गंभीर के चाहिते खिलाड़ी की परफ़ोर्मेंस बेहतर हो गई है। रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी पर भरोसा जताया और उसको टीम में लगातार मौका दिया। आइए जानते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी जिसको रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने फर्श से अर्श पर पहुंचा दिया है?
Rohit Sharma के एक फैसले ने गौतम के लाडले को बना दिया स्टार
टीम इंडिया के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हो चुकी है। भारत में खेले जा रहे हैं इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कमाल का नजर आ रहा है। लेकिन इस बीच एक खिलाड़ी मैच विनर बनकर उभरा है। इस खिलाड़ी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत दिलाई।
दरअसल, विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजने का फैसला किया और कप्तान के इस फैलसे ने उनको रातों-रात स्टार बना दिया। ओपनिंग करते हुए केएल राहुल कुछ खास नहीं कर सके। इस क्रम पर ज्यादा कारगर नहीं साबित हो पाने की वजह से रोहित शर्मा ने उनके ऑर्डर के साथ एक्सपेरिमेंट किया है।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
ऐसा रहा है पिछली 9 पारियों में प्रदर्शन
गौरतलब है कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma), ईशान किशन और श्रेयस अय्यर बुरी तरह से फ्लॉप हो गए थे। ऐसे में केएल राहुल ने दारोमदार संभाला और नाबाद पारी खेली। उन्होंने 97 रन की तूफ़ानी पारी खेली और विराट कोहली के साथ शतकीय साझेदारी की। केएल राहुल ने अपने पिछले 9 मुकाबलों की 7 पारियों में कुल 402 रन ठोके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
Tagged:
kl rahul Virat Kohli Gautam Gambhir Rohit Sharma team india