rohit sharma saved hardik pandya career in ipl 2016 said parthiv patel

Rohit sharma: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत शुक्रवार 22 मार्च से होने जा रही है. इस सीजन की शुरुआत से अब तक कई टीमों में काफी बदलाव हुए हैं, लेकिन आईपीएल के 17वें सीजन से पहले जिस टीम के बदलाव ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, वह पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस है. नीता अंबानी की मालिकाना हक वाली टीम ने कप्तान रोहित शर्मा को नेतृत्व की भूमिका से मुक्त कर दिया.

इस फैसले के कारण टीम को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच अब सीजन शुरू होने से पहले भारतीय कप्तान से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे उनके फैंस भी नाराज हो सकते हैं. आइए जानते हैं हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा से जुड़ा ये चौंका देने वाला मामला…

मुंबई इंडियंस ने Rohit Sharma को कप्तानी से किया मुक्त

जिसका करियर बचाने के लिए नीता अंबानी से लड़ गए रोहित शर्मा, उसी ने पीठ पीछे घोपा छुरा, MI में मौका मिलते ही हिटमैन का पत्ता किया साफ
Rohit Sharma And Hardik Pandya

दरअसल, आईपीएल 2024 से ठीक पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने बड़ा फैसला लिया. टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को जिम्मेदारी सौंपी. पांड्या ने अपने करियर की शुरुआत 2015 में मुंबई इंडियंस के साथ की थी. इसके बाद वह लगातार टीम के साथ बने रहे. लेकिन 2021 में उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया.

इसके बाद वह गुजरात में कप्तान के तौर पर शामिल हो हुए थे, जहां उन्होंने पहले सीजन में टीम को चैंपियन बनाया और दूसरे सीजन में फ्रेंचाइजी को फाइनल तक पहुंचाया. लेकिन 2024 के ऑक्शन से पहले मुंबई ने फिर बड़ा दांव खेलते हुए हार्दिक को अपने साथ तो जोड़ा ही साथ ही कमान भी उन्हीं के हाथों में सौंप दी. इस खबर बदलाव के बाद से ही क्रिकेट जगत में हलचल मची हुई है.

करियर बचाने वाले के ही दुश्मन निकले हार्दिक

Rohit Sharma- Hardik Pandya

मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को 15 करोड़ रुपये की डील में अपने साथ वापस जोड़ा है. इसके बाद भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें टीम की कप्तानी भी दे दी गई. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि 2016 में हार्दिक को मुंबई रिलीज करना चाहती थी. उस वक्त रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ही इस स्टार आलराउंडर का करियर बचाया था और उन्हें टीम में बरकरार रखने के लिए नीता अंबानी से बात की थी.

इस बात का खुलासा हाल ही में मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी पार्थिव पटेल ने किया है. उन्होंने बताया कि मुंबई एक समय पांड्या को टीम से बाहर करना चाहती थी, लेकिन तब रोहित ने हार्दिक का करियर बचाया था. लेकिन, इसका सिला साल 2024 में हिटमैन से कप्तानी छीनकर पांड्या ने कुछ ऐसा दिया, जिस पर फैंस खफा हैं.

2016 का सीज़न पंड्या के लिए नहीं था अच्छा- पार्थिव पटेल

मुंबई इंडियंस में Rohit Sharma के युग का हुआ अंत, Hardik Pandya को बनाया गया कप्तान
मुंबई इंडियंस में Rohit Sharma के युग का हुआ अंत, Hardik Pandya को बनाया गया कप्तान

दरअसल, पार्थिव पटेल ने एक इंटरव्यू के दौरान मुंबई इंडियंस टीम के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि फ्रेंचाइजी जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को टीम से बाहर करना चाहती थी. लेकिन रोहित शर्मा ने दोनों का करियर बचा लिया था. इस बारे में बात करते हुए पार्थिव ने कहा,

“2015 में जब हार्दिक पांड्या आए तो उनका नाम मशहूर हो गया. लेकिन 2016 का सीजन पांड्या के लिए अच्छा नहीं रहा. जब आप अनकैप्ड खिलाड़ी होते हैं तो लोग बहुत जल्दी आपसे हार मान लेते हैं. हमें लगता है कि वह 10 लाख रुपये के लायक खिलाड़ी हैं, अगर जरूरत है हम उसे अगले सीजन में लेंगे. लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उसके करियर को बचा लिया.”

हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन रहा खराब

जानकारी के लिए बता दें कि हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2016 में 11 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 44 रन बनाए और 3 विकेट लिए थे. इस प्रदर्शन के बाद उन्हें बाहर किया जाने वाला था. लेकिन उस समय उनकी प्रतिभा को देखते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उन्हें रिटेन करने के लिए कहा था. हालाँकि, अब स्थिति काफी बदल गई है.

हार्दिक पंड्या की कप्तानी पर होंगी निगाहें

गौरतलब है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाने के बाद हार्दिक पांड्या काफी समय से आलोचकों के निशाने पर हैं. कप्तानी से हटाए जाने के बाद ऐसी चर्चा है कि दोनों खिलाड़ियों के बीच रिश्तों में भी खटास आ गई है. अगर दोनों खिलाड़ियों के कप्तानी रिकॉर्ड की बात करें तो रोहित शर्मा इसमें काफी आगे हैं. लेकिन हाल के दिनों में हार्दिक ने जिस तरह की कप्तानी का परिचय दिया है उसे कोई भी भूलना नहीं चाहेगा. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई आगामी आईपीएल में कैसा प्रदर्शन करती है.

हार्दिक पांड्या और Rohit Sharma की कप्तानी के आँकड़े

पांड्या के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 123 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसकी 115 पारियों में उन्होंने 30.38 की औसत से 2,309 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 145.86 का रहा है. गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 33.26 की औसत और 8.8 की इकोनॉमी रेट से 53 विकेट लिए हैं. आईपीएल में हार्दिक की कप्तानी पर नजर डालें तो वह 31 मैचों में कप्तान रहे, जिनमें से 22 में टीम को जीत मिली.

सिर्फ 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अब तक 243 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 29.58 की औसत और 130.05 की स्ट्राइक रेट से 6,211 रन बनाए हैं. बतौर कप्तान उन्होंने 158 मैचों में कप्तानी की है. इस दौरान उसे 87 मैचों में जीत और 67 मैचों में हार का सामना करना पड़ा 4 मैच टाई रहे.

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत ने IPL 2024 से पहले इंग्लिश कप्तान को बुरी तरह किया ट्रोल, बयान सुन गिलक्रिस्ट भी नहीं रोक पाए हंसी, VIDEO वायरल