राहुल द्रविड़ के रिप्लेसमेंट को लेकर आया बड़ा नाम, ये श्रीलंकाई दिग्गज नए हेड कोच के तौर पर लेगा उनकी जगह!

Published - 12 May 2024, 10:50 AM

mahela jayawardene likely to head coach of team india after rahul dravid

Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जून में टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो जाएगा. पूर्व भारतीय कप्तान द्रविड़ 2021 से भारत के लिए मुख्य कोच के रूप में काम कर रहे हैं. उनका कार्यकाल नवंबर में 2023 विश्व कप तक था. लेकिन 6 महीने में एक और ICC इवेंट नजदीक आता देख बीसीसीआई ने उनका कार्यकाल 6 महीने बढ़ा दिया था.

लेकिन अब उनका कार्यकाल जून में ख़त्म हो जाएगा. ऐसे में राहुल द्रविड़ के बाद यह जिम्मेदारी कौन संभाल सकता है? इसे लेकर चर्चाएं जोरो पर हैं. जय शाह ने भी इस पद के लिए नए आवेदकों को लेकर अपना रूख साफ कर दिया है. इसी बीच एक लंकाई दिग्गज का नाम उभरकर सामने आ रहा है. आइये जानते हैं पूरा माजरा.

Rahul Dravid के बाद कौन होगा कोच का दावेदार?

  • मालूम हो कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने हाल ही में स्पोर्ट्स चैनल से टीम इंडिया के कई मुद्दों पर बात की थी.
  • इसमें राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच की नियुक्ति पर शाह ने कहा कि जल्द ही भारतीय पुरुष टीम को नया मुखिया मिलने वाला है.
  • इस दौरान जय शाह ने यह भी कहा कि एक विदेशी कोच भारत को कोचिंग दे सकता है. अगर सीएसी चयनकर्ता चाहेंगे तो ऐसा हो सकता है.
  • आपको बता दें कि 2011 के बाद से किसी भी विदेशी कोच ने टीम इंडिया को कोचिंग नहीं दी है.
  • 2011 से 2015 तक, डंकन फ्लेचर ने भारतीय क्रिकेट टीम को कोचिंग दी. लेकिन उनके बाद कोई भी विदेशी कोच नहीं बन सका है.

महेला जयवर्धने बन सकते हैं भारत के कोच!

  • हालांकि, राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बाद भारतीय टीम को 9 साल बाद कोई विदेशी कोच मिल सकता है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि विदेशी कोचों में ये जिम्मेदारी कौन उठाएगा.
  • विकल्पों पर नजर डालें तो भारत के पास ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के कई दिग्गज का विकल्प होगा, जो इस जिम्मेदारी को संभाल सकते हैं.
  • लेकिन इस बात की अधिक संभावना है कि उनमें से शायद ही किसी को इस जिम्मेदारी के लिए बीसीसीआई अप्रोच करे. लेकिन, इस बार बड़ा दांव खेलते हुए भारतीय बोर्ड श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व अनुभवी खिलाड़ी महेला जयवर्धने को कोचिंग पर के लिए संपर्क कर सकती है.
  • आपको बता दें कि द्रविड़ के कोच बनने से पहले भी महेला जयवर्धने का नाम चर्चा में था. लेकिन उस वक्त वह इस जिम्मेदारी को संभाल नहीं पाए.

महेला जयवर्धने मुंबई इंडियंस के हैं मुख्य कोच

  • गौरतलब हो कि श्रीलंकाई खिलाड़ी महेला जयवर्धने इस समय आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस के ग्लोबल क्रिकेट हेड के पद पर कार्यरत हैं.
  • इससे पहले वह कोच के रूप में फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हुए थे. लेकिन मुंबई ने उन्हें अपनी अलग-अलग देश-विदेश टीमों का प्रमुख बना दिया है.

ये भी पढ़ें: BAN vs ZIM: सिकंदर रजा के तूफान में उड़ी बांग्लादेश, जिम्बाब्वे ने घर में घुसकर 8 विकेट से चटाई धूल

Tagged:

indian cricket team team india bcci Rahul Dravid Mahela Jayawardene
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर