संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा के सलामी बल्लेबाजी पर दिया बड़ा बयान, इंग्लैंड दौरा बताया चुनौतीपूर्ण

author-image
Sonam Gupta
New Update
3 खिलाड़ी जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के लिए साबित हो सकते हैं गेम चेंजर

भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस बड़े मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि इंग्लैंड की सरजमीं पर ओपनिंग करना हिटमैन के लिए चुनौतीपूर्ण होने वाला है।

मांजरेकर ने की रोहित की तारीफ

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करने की शुरुआत की और लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। मांजरेकर ने हिंदुस्तान टाइम्स में लिखे अपने कॉलम में हिटमैन की तारीफ करते हुए लिखा-

"एक ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा ने काफी ज्यादा प्रभावित किया है। वो अब शरीर के काफी करीब से खेलते हैं और पहले से ज्यादा धैर्य रखते हैं। ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों को वो छोड़ देते हैं और उनके पैरों का मूवमेंट काफी बढ़िया हो गया है।"

रोहित शर्मा के लिए है बड़ी चुनौती

इंग्लैंड की मेजबानी में टीम इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट चैंपियनशिप का मुकाबला खेला जाने वाला है। दरअसल, इंग्लैंड की सरजमीं पर बल्लेबाजी करना एशियाई बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होता है, वहां हवा एक बड़ा कारक होती है। मांजरेकर ने इंग्लैंड में Rohit Sharma के लिए ओपनिंग को चुनौतीपूर्ण बताते हुए कहा,

"लेकिन इंग्लैंड में उनकी बैटिंग का टेस्ट होगा। एक बल्लेबाज के तौर पर उन्हें अपने कैरेक्टर में बदलाव लाना होगा लेकिन एक टेस्ट ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा के लिए ये सबसे बड़ी चुनौती होगी।"

18-22 को खेला जाएगा फाइनल

Rohit Sharma

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए सभी काफी उत्साहित हैं। भारतीय टीम का ऐलान भी हो चुका है और वह 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। वहीं किवी टीम पहले ही इंग्लैंड में होगी, क्योंकि उन्हें फाइनल से पहले इंग्लैंड के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। फाइनल मैच 18-22 जून को साउथैम्पटन के मैदान पर खेला जाएगा।

रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम संजय मांजरेकर