"वही करना पड़ता है जो कहा..", MI की कप्तानी छीने जाने पर पहली बार रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, दिया भावुक बयान

author-image
Nishant Kumar
New Update
rohit sharma said not everything goes your way on hardik pandya captaincy in mumbai indians

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पिछले कुछ महीनों में अपने क्रिकेट करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे. उनकी जगह मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया. पिछले तीन सीजन से हिटमैन रन नहीं बना पा रहे थे. ऐसे में मुंबई ने उनसे कप्तानी छीनने का फैसला किया और इस जिम्मेदारी के लिए अंबानी ने पहले हार्दिक को जीटी से ट्रेड किया और फिर उन्हें कप्तान बनाया. इस मामले पर खूब कहासुनी हुई. अब पहली बार भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, जो फैंस के लिए भावुक कर देने वाली है.

हार्दिक पंड्या पर Rohit Sharma ने दिया बयान

  • मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान 30 अप्रैल को हुआ था. दो दिन बाद यानी 2 मई को बीसीसीआई चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.
  • इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित से कप्तानी को लेकर सवाल पूछा गया. ऐसे में आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले उन्होंने हार्दिक पंड्या से मुंबई इंडियंस की कप्तानी गंवाने को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं.
  • उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि जब वह किसी के नेतृत्व में खेल रहे हैं. उन्होंने पहले भी कई प्लेयर्स के नेतृत्व में खेला है.

"सब कुछ मेरे हाथ में नहीं" -रोहित

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी कप्तानी को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा,

"यह हमारे जीवन का हिस्सा है. सब कुछ मेरे हाथ में नहीं है. मैंने अपने करियर में कई कप्तानों के नेतृत्व में खेला है. तो ये मेरे लिए कोई नई बात नहीं है. आपके लिए जो कुछ भी है उसे स्वीकार करें. एक खिलाड़ी के तौर पर आपको वही करना होगा जो टीम के लिए जरूरी है. मैं पिछले महीने से ऐसा करने की कोशिश कर रहा हूं."

हार्दिक पंड्या को उपकप्तान की मिली जिम्मेदारी

  • गौरतलब हो कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मुंबई की कप्तानी से हटाए जाने के बाद क्रिकेट फैंस हैरान रह गए थे.
  • यह एक ना पचाने वाला निर्णय था, खासकर मुंबई इंडियंस के प्रशंसकों के लिए, जिन्होंने लंबे समय से मुंबई का नेतृत्व करते हुए सिर्फ और सिर्फ हिटमैन को देखा था.
  • लेकिन अब जब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो हार्दिक की कप्तानी में खेल रहे रोहित वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे.
  • जो भूमिका हार्दिक आईपीएल में निभा रहे हैं वही भूमिका रोहित विश्व कप में निभाएंगे.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमरा और मोहम्मद सिराज

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान

ये भी पढ़ें:“उसने गलत तो..”, रिंकू सिंह और गिल को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर करने पर अजीत अगरकर ने तोड़ी चुप्पी, बताई बड़ी वजह

Rohit Sharma hardik pandya Mumbai Indians IPL 2024