टीम इंडिया जुलाई- अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी-20 मैच की सीरीज़ खेलेगी. पहले वनडे मुकाबले की शुरुआत 27 जुलाई से जबकि टी-20 सीरीज़ का आगाज़ 3 अगस्त से किया जाएगा. बीसीसीआई वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाले मैच के शेड्यूल का ऐलान कर चुकी है.
ऐसे में टीम इंडिया 3 वनडे मैच और पांच मैच की होने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए नए अंदाज़ में नज़र आ सकती है. इस सीरीज़ में टीम इंडिया के नियामित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)को आराम दिया जा सकता है. वहीं हम आपको इस लेख में बताएंगे कि उनकी की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या नहीं बल्कि ये युवा खिलाड़ी संभाल सकता है.
युवा खिलाड़ी संभाल सकता है टीम इंडिया की कमान
गौरतलब है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इस सीरीज़ के लिए आराम दिया जा सकता है. ऐसे में कप्तान बनने की रेस में सबसे पहला नाम हार्दिक पांड्या का आ रहा है. लेकिन बीसीसीआई हार्दिक पांड्या को नहीं बल्कि युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल को कप्तानी का ज़िम्मा सौंप सकती है.
शुभमन गिल ने इस सीज़न आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन किया है इसके अलावा बोर्ड उन्हें वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज़ के लिए कप्तान बना कर भविष्य की तैयारी भी कर सकता है. ऐसे में शुभमन गिल को हार्दिक पांड्या की जगह कप्तान बनाने की पूरी संभावना है. वे वनडे में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं.
शानदार रहा है करियर
शुभमन गिल की बात करें तो उनका करियर वनडे और टी-20 में काफी शानदार रहा है. उन्होंने पिछले कुछ सालों में धमाकेदार प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. भारत के लिए उन्होंने 24 वनडे मुकाबले में 65.55 की औसत के साथ 1311 रन बनाए हैं. इसके अलावा टी-20 क्रिकेट के 6 मुकाबले में उन्होंने 40.4 की औसत के साथ 202 रन बनाए हैं. उनके शानदार औसत को देखते हुए बीसीसीआई उनपर कप्तानी का ज़िम्मा सौंप कर एक नई ज़िम्मेदारी भी दे सकती है. वहीं कप्तानी मिलने के बाद वह टीम इंडिया को नए उरूज पर पहुंचा सकते हैं.
अंडर-19 में कर चुके हैं उपकप्तानी
गौरतलब है कि शुभमन गिल अंडर-19 इंडिया के लिए उप-कप्तानी कर चुके हैं. दरअसल भारतीय टीम, साल 2018 में हुए अंडर-19 विश्व कप पर पृथ्वी शॉ की अगुवाई में कब्ज़ा जमा चुकी है. वहीं इस टीम के उपकप्तान शुभमन गिल थे. उन्होंने भी बतौर उप कप्तान टीम के लिए अहम भूमिका निभाई थी और टीम को चैंपियन बनाया था.
यह भी पढ़ें: पंत-केएल-बुमराह की वापसी, तो रिंकू-जायसवाल के लिए बड़ा मौका, वर्ल्ड कप के लिए ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया