Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी से शुरू होगा. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर तीन खिलाड़ियों का करियर बर्बाद करने का आरोप लग रहा है.
ऐसा इसलिए क्योंकि बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद भी इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में स्थाई जगह नहीं मिल पा रही है. अक्सर तीनों खिलाड़ियों को नजरंदाज कर दिया जाता है. इन तीनों खिलाड़ियों की खास बात ये है कि ये पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के पसंदीदा क्रिकेटर हैं. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी.
Rohit Sharma ने इन तीन खिलाड़ियों का करियर किया बर्बाद
ऋतुराज गायकवाड़
जिस खिलाड़ी पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma )का करियर बर्बाद करने का आरोप लग रहा है उसका नाम ऋतुराज गायकवाड़ हैं. आपको बता दें कि गायकवाड़ एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. ऋतुराज ने सीएसके के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में एंट्री की. फिर टीम इंडिया का अच्छा खेल दिखाया .
लेकिन फिलहाल वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर पहली पसंद नहीं हैं. फिलहाल रोहित टीम इंडिया के ओपनर के तौर पर पहली पसंद बने हुए हैं. गायकवाड़ के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 18 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 37.69 की औसत और 142.03 की स्ट्राइक रेट से 500 रन बनाए है. उन्होंने 6 वनडे मैचों में 19 की औसत और 73 की स्ट्राइक रेट से 115 रन बनाए है.
शिवम दुबे
ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) पर भी शिवम दुबे का करियर बर्बाद करने का आरोप लग रहा है. आपको बता दें कि इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने एमएस धोनी की कप्तानी में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन दिखाया है. इस वजह से उन्हें टीम इंडिया में एंट्री भी मिली . वहां भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन अभी तक 31 साल के इस खिलाड़ी को ही हार्दिक पंड्या के बैकअप के तौर पर देखा जा रहा है, जबकि हार्दिक होने के बाद भी वह टीम इंडिया में जगह पाने के हकदार हैं.
लेकिन फिलहाल वह अपनी स्थाई जगह के लिए संघर्ष कर रहे हैं. वह पिछले चार वर्षों से अंदर-बाहर होते रहे हैं. अगर शिवम के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 19 मैचों की 12 पारियों में 35 की औसत और 139 की स्ट्राइक रेट से कुल 212 रन बनाए हैं. अपने छोटे से अंतरराष्ट्रीय करियर में शिवम ने 14 चौके और 11 छक्के लगाए हैं.
दीपक चाहर
रोहित शर्मा के कप्तान होते हुए तेज गेंदबाज दीपक चाहर को भी उम्मीद के मुताबिक मौके नहीं मिल पाते हैं। दीपक एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके के लिए भी खेलते हैं. दीपक नई गेंद से विकेट लेने की क्षमता रखते हैं. आईपीएल में भी उन्हें कई बार ऐसा करते हुए देखा गया है. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में एंट्री हुई थी.
लेकिन आज तक वह अपना स्थायी ठिकाना नहीं बना पाये हैं. वह हमेशा टीम से अंदर-बाहर होते रहते हैं।' दीपक के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 13 वनडे और 25 टी20 मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने क्रमश: 16 और 31 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें : IND vs ENG टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास लेंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, एक तो भरी जवानी में कहेगा अलविदा