Rohit Sharma को बर्थडे पर पत्नी रितिका सजदेह ने अनोखे अंदाज में किया विश, जन्मदिन पर दिया नया नाम

Published - 30 Apr 2022, 10:34 AM

Rohit and Ritika

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 30 अप्रैल को 35 साल के हो चुके हैं. जिन्हें उनके जन्मदिन पर विश्व भर से बधाईयां मिल हैं. ऐसे मे भला उनकी पत्नी रितिका कैसे पीछे रहने वाली थीं. रितिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनको हमेशा रोहित शर्मा की फोटोस पर मजेदार कमेंट्स करते हुए देखा जाता है. उनके इस अंदाज को फैंस काफी पंसद भी करते हैं. वहीं रितिका ने रोहित शर्मा को जन्मिदन पर अनोखे अंदाज में विश किया है.

Rohit Sharma की पत्नी रितिका ने किया ऐसे बर्थडे विश

View this post on Instagram

A post shared by Ritika Sajdeh (@ritssajdeh)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पत्नी रितिका ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है. जिसमें रितिका समेत रोहित शर्मा और उनकी बेटी समायरा भी नजर आ रही हैं. इस फोटो में तीनों ही बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में परिवारिक झलक देखने को भी मिल रही है. इस तस्वीर को सेल्फी के तौर पर रितिका ने ही क्लिक किया है.

रितिका ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बर्थडे विश करते हुए इस फोटो के कैप्शन में हकुना मटाटा' लिखा है. दरअसल यह एक एक कार्टून शो है. वैसे तो 'हकुना मटाटा' Swahili कहावत भी है. यह Swahili अफ्रीका की एक भाषा है. 'हकुना मटाटा' का मतलब होता है 'कोई परेशानी नहीं'.

IPL 2022 में नहीं दिखा पाए कोई कमाल

Rohit Sharma
IPL 2022: Rohit Sharma

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हालिया करियर की बात करें तो इस समय वो बुरे दौर से गुजर रहे हैं. रोहित शर्मा इस सीजन में अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. वह इस सीजन में सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. बता दें कि मुंबई टीम ने अब तक 8 मैच खेले और सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा है. जबकि रोहित शर्मा को आईपीएल का सबसे सफल कप्तान माना जाता है. क्योंकि उन्होंने अपनी ही कप्तानी में मुंबई टीम को सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल खिताब जिताया है. लेकिन, इस बार प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है.