रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आखिरकार टीम इंडिया के फैंस का पिछले कई सालों का सपना शनिवार रात को पूरा कर दिया। टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को हराकर भारत ने दूसरी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर अपना नाम दर्ज करा लिया है। इस जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों की आंखों में खुशी के आंसू देखने को मिले।
ऐसे में जीत के बाद ICC ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से रोहित का एक वीडियो ट्वीट किया है। इसमें भारतीय कप्तान ने ट्रैक पर मिट्टी का स्वाद चखा है और उसे सलाम किया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। अब भारतीय कप्तान ने बताया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया?
Rohit Sharma ने बताई मैदान की मिट्टी खाने की वजह
- दरअसल BCCI ने ट्रॉफी के साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का फोटोशूट कराया था।
- इस दौरान रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो पर बात करते हुए भारतीय कप्तान ने मैदान के बीच में महसूस की गई भावनाओं को साझा किया।
"मैं उस मैदान को हमेशा याद रखूंगा" रोहित शर्मा
बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा,
"कुछ भी स्क्रिप्टेड नहीं था यह सब अपने आप हो रहा था। मैं उस पल को महसूस कर रहा था। क्योंकि उस पिच ने हमें यह (टी20 विश्व कप) दिलाया, हमने उस खास पिच पर खेला और हमने उस खास मैदान पर मैच जीता, मैं हमेशा उस मैदान और उस पिच को अपने जीवन में याद रखूंगा। इसलिए मैं इसका एक हिस्सा अपने पास रखना चाहता था। वे पल बहुत खास हैं और वह जगह जहां हमारे सारे सपने पूरे हुए, मैं उसका हिस्सा बनना चाहता था। इसके पीछे यही भावना थी।"
💬💬 𝙄𝙩 𝙝𝙖𝙨𝙣'𝙩 𝙨𝙪𝙣𝙠 𝙞𝙣 𝙮𝙚𝙩
The celebrations, the winning gesture and what it all means 🏆
Captain Rohit Sharma takes us through the surreal emotions after #TeamIndia's T20 World Cup Triumph 👌👌 - By @Moulinparikh @ImRo45 | #T20WorldCup pic.twitter.com/oQbyD8rvij
— BCCI (@BCCI) July 2, 2024
भारतीय कप्तान ने नोवाक जोकोविच कि याद दिलाता
- गौरतलब हो कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) द्वारा ट्रॉफी जीतने के बाद मैदान से मिट्टी खाना टेनिस के दिग्गज नोवाक जोकोविच की याद दिलाता है,
- जब उन्होंने प्रसिद्ध ग्रैंड स्लैम इवेंट में जीत के बाद विंबलडन सेंटर कोर्ट से घास का एक टुकड़ा खाया था।
- रोहित का यह पल बिल्कुल नोवाक जोकोविच जैसा था। आईसीसीसी द्वारा शेयर किया गया भारतीय कप्तान का मिट्टी चखकर उसे सलाम करने का तरीका बेहद अनोखा है और यह वीडियो फैंस के लिए काफी भावुक करने वाला है।