विराट कोहली की वजह से डिप्रेशन में चले गए थे रोहित शर्मा, फिर इस दिग्गज ने दिया साथ, सालों बाद हुआ खुलासा

author-image
Nishant Kumar
New Update
विराट कोहली की वजह से डिप्रेशन में चले गए थे रोहित शर्मा, फिर इस दिग्गज ने दिया साथ, सालों बाद हुआ खुलासा

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा आज यानी 30 अप्रैल 2023 को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन के इस मौके पर उन्हें देश भर से फैन्स और क्रिकेट के दिग्गजों की बधाइयां मिल रही हैं। रोहित ने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने कुल पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है, लेकिन फैंस को शायद ही पता होगा कि रोहित शर्मा अपने करियर में एक समय डिप्रेशन में चले गए थे। इतना ही नहीं रोहित शर्मा खुद को कमरे में बंद कर अकेले में रोते थे। डिप्रेशन में जाने की वजह कोई और नहीं बल्कि रोहित शर्मा के साथी खिलाड़ी विराट कोहली थे। आइए आपको बताते हैं पूरा मामला...

इस वजह से हुआ Rohit Sharma डिप्रेशन

publive-image

दरअसल जब 2011 वर्ल्ड कप के दौरान रोहित शर्मा को टीम इंडिया में नहीं चुना गया था। उनकी जगह विराट कोहली को टीम में तरजीह दी गई। इसकी सबसे बड़ी वजह यह रही कि 23 जनवरी 2011 से पहले खेले गए 12 वनडे मैचों में रोहित शर्मा कोई अर्धशतक नहीं लगा सके। इसी वजह से 2011 वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा के नाम पर विचार नहीं किया गया। इस वजह से रोहित शर्मा परेशान हो गए। इस बात का खुलासा भारतीय महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स ने किया है।

जेमिमा रोड्रिग्स ने किया खुलासा

भारतीय महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स ने एक शो में रोहित शर्मा के साथ अपनी बातचीत का खुलासा किया है। जेमिमा रोड्रिग्ज ने कहा, 'मैंने रोहित शर्मा से पूछा कि 2011 वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने के बाद अब आप टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। क्या आपने कभी ऐसा सोचा है? इस पर रोहित शर्मा ने जवाब दिया कि कोई नहीं जानता कि मैं उस समय किस स्थिति से गुजर रहा था।

सिर्फ युवराज सिंग की खिलाड़ी की मदद

publive-image

रोहित शर्मा ने आगे बताया, 'उस वक्त सिर्फ युवराज सिंह उनके पास आए और उन्हें डिनर पर ले गए। युवराज सिंह के अलावा उन्हें हिम्मत देने के लिए कोई नहीं आया। रोहित ने कहा कि वह कमरे में रो रहा था, तो उसकी आंखों में आंसू आ गए।' इसके बाद रोहित ने कहा कि मैं किसी के सामने खुद को साबित नहीं करना चाहता। मैं सिर्फ खेल का लुत्फ उठाने के लिए खेलना चाहता हूं।'

गौरतलब हो कि रोहित शर्मा 2011 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में न चुने जाने से नाखुश थे। हालांकि उन्होंने माना है कि उस दौरान वो इसलिए नहीं खेल पाए थे क्योंकि उनकी फॉर्म अच्छी नहीं थी।

Virat Kohli team india Rohit Sharma yuvraj singh रोहित शर्मा