Rohit Sharma: भारत और न्यजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु में खेला जाना है. लेकिन, बारिश की वजह से टॉस में देरी हो रही है. फिल बूंदाबांदी जारी हैऔर जब तक बारिश पूरी तरह से बंद नहीं हो जाती, तब तक खेल शुरू नहीं हो सकता. दोनों टीमों अपने-अपने ड्रेसिंग रूप में टॉस का इंतजार कर रही है.
वहीं इस मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उनसे इस प्रेस वार्ता में टीम इंडिया के उबरते तेज गेंदबाज मयंक यादव और हर्षित राणा को टीम में शामिल करने के बारे में पूछा गया तो इस दौरान हिटमैन ने चौंकाने वाला खुलासा कर दिया. आइए जानते हैं भारतीय कप्तान मे दोनों होनहार गेंदबाजों को लेकर क्या कुछ कहा?
Rohit Sharma ने किया चौंकाने वाला खुलासा
टीम इंडिया को भारत और न्यजीलैंड (IND vs NZ) टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के उड़ान भरना है. जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. इस अहम सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए विकल्प खोज रहे हैं. उन्होंने बताया कि,
"हम मयंक, हर्षित और नितीश को अपने साथ रखना चाहते हैं. क्योंकि, हम उन्हें ऑस्ट्रेलिया ले जाने की सोच रहे हैं, हम बेंच स्ट्रेंथ बनाना चाहते हैं, खासकर तेज गेंदबाजों के साथ। हमारे पास 8 या 9 विकल्प हैं, न कि सिर्फ 3 या 4 बल्लेबाजी की तरह, हम गेंदबाजी में भी अधिक विकल्प चाहते हैं."
Rohit Sharma said "We want to keep Mayank, Harshit & Nitish close because we are thinking of taking them to Australia, we want to create bench strength especially with fast bowlers. We have 8 or 9 options, not just 3 or 4. Like in batting, we want more options in bowling". pic.twitter.com/3vJ9fPWqzq
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 15, 2024
हर्षित राणा, मयंक यादव और रेड्डी को मिल सकता है चांस
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने इरादें साफ कर दिए हैं. वो ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए लिए रफ्तार के सौदागर मयंक यादव को टीम में शामिल करने के बारे में योजना बना रहे हैं. मयंक ने अपनी गेंदबाजी से बांग्लादेश के खिलाफ काफी प्रभावित किया. वह काफी सटीक लाइन लेंथ से गेंदबाजी करते हुए नजर आए.
जबकि हर्षित राणा को डेब्यू का चांस नहीं मिल सका है. लेकिन, उन्होंने दलीप ट्रॉफी में अच्छी बॉलिंग की थी. आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल रहे. ऐसे में दोनों गेंदबाजों को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शामिल किया जा सकता है. इसके अवाला नीतीश कुमार रेड्डी ने डेब्यू सीरीज में बांग्लादेश तूफानी शतक बनाया था. चयनकर्ताओं की उन पर भी निगाहें रहने वाली है.