IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया 3 टेस्ट मैचों की सीरीज की मेहजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है. भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच पहले टेस्ट बेंगलुरू में बुधवार से शुरु हो रहा है. दोनों टीमों के बीच इस सीरीज में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. लेकिन, भारत अपना विजयी रथ जारी रखना चाहेगी, जबकि श्रीलंका से व्हाइट वॉश होने के बाद न्यजीलैंड की कोशिश होगी कि टीम इंडिया पर दबाब बनाया जाए. लेकिन, टेस्ट शुरु होने से पहले बड़ी खबर सामने आई है. खिलाड़ी को थप्पड़ जड़ने पर बोर्ड हेड कोट को बर्खास्त कर दिया है.
IND vs NZ टेस्ट सीरीज से पहले कोच सस्पेंड
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) कल यानी बुधवार से शुरु होने जा रहा है. जिसमें कुछ ही घंटों का समय बचा है. वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश क्रिकेट टीम से एक बड़ी खबर सामने आई है. बाग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने हेड कोच कोच चंडिका हथुरुसिंघा को सस्पेड कर दिया है. उन पर आरोप था कि उन्होंने खिलाड़ियों के साथ बुरा बर्ताव किया. इतना ही नहीं उन्होंने खिलाड़ियों के साथ हाथापाई भी की. उनकी इस हरकत के बाद बोर्ड ने उन्हें बर्खास्त कर दिया है.
BCB has suspended their Head Coach Chandika Hathurusingha for allegedly slapping a player during the 2023 World Cup. 🚨 pic.twitter.com/sXACBdw1Ww
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 15, 2024
Chandika Hathurusingha के राज में टीम ने किया खराब प्रदर्शन
चंडिका हथुरुसिंघा (Chandika Hathurusingha) को इस साल फरवरी में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया. उनका अनुबंध अगले साल पाकिस्तान में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी तक था. लेकिन, खिलाड़ियों के साख मारपीट करने के आरोप में BCB ने उन्हें तुरंत सस्पेंड कर दिया. बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 में बांग्लादेश की टीम ने काफी खराब प्रदर्शन किया. टीम ने कुल 9 मैच खेले. जिसमें से सिर्फ 2 मैच में ही जीत मिली. जबकि 7 मैचों में शर्मंनाक हार का सामना करना पड़ा थी. बांग्लादेश अंक तालिका की सूची में 8वें पायदान पर रही.
यह भी पढ़े: Rohit Sharma को इस भारतीय खिलाड़ी से रहना होगा बचके, तोड़ सकता है न्यूज़ीलैंड से सीरीज जीतने का सपना