Rohit Sharma: भारत के कप्तान रोहित शर्मा इस समय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। रोहित की कप्तानी में भारत ने अब तक इस टूर्नामेंट में पड़ोसी देश पाकिस्तान और बांग्लादेश को पटखनी देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। ग्रुप स्टेज में भारत को दो मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबला खेलना है, जिसके बाद उनकी भिड़त सेमीफाइनल में ग्रुप ए की टीम के साथ होगी। चर्चाएं हैं कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस टूर्नामेंट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं, जिसके बाद शुभमन कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं, लेकिन अब अचानक कप्तान बनने की दौड़ में एक नए खिलाड़ी की एंट्री हुई है।
गिल नहीं ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/25/M2yHzRvC04AHvDlSxz3I.jpg)
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज में शिकस्त के बाद 11 जनवरी 2025 को मुंबई में एक समीक्षा बैठक को आयोजित किया गया था, जिसमें भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), हेड कोच गौतम गंभीर और बीसीसीआई के कई बड़े पदाधिकारी शामिल हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बैठक में रोहित से उनके भविष्य को लेकर सवाल किए गए थे, जिसपर रोहित ने कहा था कि वह 2 से 3 महीने बाद कप्तानी छोड़ देंगे, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि शुभमन गिल रोहित की विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं, लेकिन अब कयास लगाए जा रहे हैं कि गिल नहीं बल्कि हार्दिक पंड्या को रोहित (Rohit Sharma) के बाद भारत का अगला वनडे कप्तान बनाया जा सकता है।
गंभीर चाहते थे हार्दिक को उप कप्तान बनाना
शुभमन गिल को अगस्त 2024 में श्रीलंका दौरे पर टीम का उप कप्तान बनाया गया था, जिसके बाद चर्चाएं थीं कि रोहित के बाद शुभमन गिल भारत के अगले वनडे कप्तान बन सकते हैं, लेकिन जब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी जा रही थी, तब हेड कोच गौतम गंभीर हार्दिक पंड्या को उप कप्तान बनाने के पक्ष में थे। जबकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर शुभमन गिल को उप कप्तान बनाने पर अड़े थे, जिसके बाद गंभीर के फैसले को दरकिनार करके शुभमन को उप कप्तान बनाया गया था। लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कप्तानी से हटने के बाद गंभीर कप्तान के तौर पर हार्दिक पंड्या के नाम का सुझाव दे सकते हैं क्योंकि इस स्टार ऑलराउंडर ने भारत के लिए गेंद और बल्ले से काफी दमदार प्रदर्शन किया है और अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रेशर को झेलने का अनुभव भी पंड्या के पास मौजूद है।
हार्दिक पंड्या के कप्तानी आंकड़े
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भारत के लिए अभी तक कुल 16 टी20 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 10 में जीत हासिल की है तो वहीं 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है तो 1 मैच ड्रॉ रहा था। इसके अलावा हार्दिक भारत के लिए 3 वनडे में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें से दो उन्होंने जीते हैं तो एक मैच गंवाया है। बता दें कि हार्दिक ने कभी घरेलू क्रिकेट में कप्तानी नहीं की है, लेकिन आईपीएल में वह गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर चुके हैं। वर्तमान में वह एमआई के कप्तान हैं।
ये भी पढ़ें- भारत के ओपनर बल्लेबाज गब्बर ने देश को दिया धोखा, भारत छोड़ अब ओमान से कर लिया इंटरनेशनल डेब्यू
ये भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस के लिए कमजोर कड़ी साबित हो सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, वापसी की राह देख रही MI की बढ़ा देंगे मुश्किल