7 दिसंबर को मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला में खेले गया दूसरा एकदिवसीय मुकाबला टीम इंडिया के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चोटिल होने से लेकर मैच हारने तक टीम के लिए कोई भी अच्छी खबर सामने नहीं आई।
वहीं मैच खत्म होने के बाद भी भारतीय खेमे पर के बड़ी गाज गिर पड़ी। दरअसल, टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने हाल ही में भारतीय फैंस को ये खबर दी कि शर्मा (Rohit Sharma) शनिवार यानी 10 दिसंबर को होने वाले तीसरे वनडे मैच का हिस्सा नहीं बन सकेंगे।
इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ ही खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में उनके (Rohit Sharma) खेलने पर सवालिया चिन्ह बना हुआ है। ऐसे में भारतीय बोर्ड उनके रिप्लेसमेंट की खोज में होगी। तो चलिए इस आर्टिकल जरिए जानते हैं कि कौन-से तीन खिलाड़ी आगमी टेस्ट सीरीज के लिए हिटमैन का बेहतर विकल्प बन सकते हैं।
IND vs BAN: Rohit Sharma को टेस्ट सीरीज में रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी
मयंक अग्रवाल
टीम इंडिया के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का क्रिकेट के सबे बड़े प्रारूप में हमेशा से ही बेहद शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने अनियमित ओवरों के इस खेल में उन्होंने अपने बल्ले से विरोधी टीम पर जमकर कहर बरपाया है। हालांकि उन्हें कुछ महीनों पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में उन्होंने खेलने का मौका नहीं पाया था। लेकिन उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला इस साल श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
वहीं अगर उनके टेस्ट क्रिकेट के आंकड़ों पर नजर डाले तो उन्होंने 36 पारियों में 41.33 की औसत से 1488 रन ठोके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक, 2 दोहरे शतक और 6 अर्धशतक देखने को मिले हैं। इस प्रदर्शन को बदौलत वह बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
पृथ्वी शॉ
टीम इंडिया के उभरते सितारे कहे जाने वाले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की टीम इंडिया में अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी के कारण लगातार अनदेखी की जा रही है। उन्हें आखिरी बार हाल ही में हुई विजय हज़ारे ट्रॉफी के दौरान एक्शन में देखा गया था। उन्होंने इस टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया था।
युवा खिलाड़ी ने महज 7 मुकाबले खेलते हुए 105.33 के स्ट्राइक रेट से 217 रन जड़े थे। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक, 35 चौके और चार छक्के जमाए थे। उन्होंने रेड-बॉल टूर्नामेंट के छह मैचों में 359 रन बनाए। ऐसे में हिटमैन की अनुपस्थिति में वह टीम के लिए बेहतर रिप्लेसमेंट का विकल्प बन सकते हैं।
यशस्वी जायसवाल
नवंबर में खेली गई विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2022) के जरिए युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपने दमदार प्रदर्शन के जरिए हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। उन्होंने इस टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी कर राष्ट्रीय भारतीय टीम के चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है। उनके लगातर रन बनाने के सिलसिले को देखते हुए चयनकर्ता ने यशस्वी को बांग्लादेश ए टीम के खिलाफ खेली जा रही अनाधिकारिक टेस्ट के लिए टीम में जगह दी थी।
उन्होंने दिए गए इस मौके का बखूबी फायदा उठाया और इस सीरीज में भी खूब रन बटोरे। उन्होंने इस सीरीज में एक शानदार शतक जमाया, वहीं उन्होंने विजय हज़ारे की चार पारियों में दो शतक ठोके। उनकी इस फॉर्म को देखने के बाद भारतीय टीम चयनकर्ता रोहित की जगह उन्हें टीम में शामिल कर सकते हैं। अगर यशस्वी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने का मौका मिल जाता है तो वो उनका टेस्ट डेब्यू मैच होगा।